
कृषि उपज मंडी समिति खरगोन की सचिव श्रीमती शर्मिला निनामा ने बताया कि आनन्द नगर कपास मंडी प्रांगण में कपास एवं अनाज व्यापारियों द्वारा 06 मार्च 2025 से डालर चना की खरीदी प्रथम बार प्रारम्भ की जा रही है। जिसका मुहुर्त 06 मार्च को प्रातः 10 बजे से रखा गया है। किसान बन्धुओं से अनुरोध किया गया है कि अपनी कृषि उपज डालर चना का उचित मूल्य, सही तौल एवं नगद भुगतान के लिए आनन्द नगर मंडी प्रांगण में विक्रय हेतु लाएं।
मण्डी सचिव श्रीमती निनामा ने बताया कि 06 मार्च को डालर चना का मुहुर्त होने से कपास व्यापारियों के आवेदन अनुसार कपास मंडी में कपास निलामी कार्य बन्द रहेगी। 07 मार्च 2025 से कपास नीलामी का समय प्रातः 10 बजे से एवं डालर बना की नीलामी प्रतिदिन दोपहर 12.30 बजे से अवकाश के दिनों को छोड़कर की जाएगी।
किसान भाईयो से अनुरोध किया गया है कि 06 मार्च से अपनी कृषि उपज डालर चना आनन्द नगर कपास मंडी प्रांगण खरगोन में विक्रय के लिए लाएं। 06 मार्च को कपास मंडी में कपास नीलामी कार्य एवं सी.सी.आई की खरीदी बन्द रहेगी।