A2Z सभी खबर सभी जिले की

अपहरण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

अपहृता को कराया मुक्त, श्रावस्ती के रहने वाले थे आरोपी; जेल भेजा

सिद्धार्थनगर में पुलिस ने अपहरण के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उसका बाजार थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान में यह कार्रवाई की गई। थाना उसका बाजार के प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपहृता को सकुशल बरामद कर लिया है।

गिरफ्तार आरोपियों में श्रावस्ती जिले के हरदत्तनगर ग्रांट थाना क्षेत्र के मनिहारतारा निवासी सत्यराम और श्रावस्ती के ही सोनवा थाना क्षेत्र के खलीफतपुर निवासी दिनेश कुमार शामिल हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना उसका बाजार में मुकदमा संख्या 16/2025 के तहत धारा 137(2), 87 बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2) 5 (ए) में मामला दर्ज है।

गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अशोक कुमार पाल, हेड कांस्टेबल आनंद प्रिय भारती, सर्विलांस सेल के हेड कांस्टेबल जनार्दन प्रसाद और महिला कांस्टेबल कालिन्दी यादव की टीम शामिल रही। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!