
सोलर प्लांट कि आड़ में खेजड़ी कटाई को लेकर सर्व समाज द्वारा कठोर कानून बनने को लेकर पिछले काफी महीनों से चलें आ रहें धरना प्रदर्शन का अब उग्र रूप लेने को अग्रसर
पिले चावल बांटकर जैसलमेर बंद सफल बनाने का न्योता देते हुए विश्नोई समाज के लोग
विश्नोई समाज द्वारा खेजड़ी कटाई रोकने को लेकर पिछले काई महिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन अब उग्र रूप लेने वाला है ज्ञात रहे कि पुर्व में विश्नोई समाज के साथ सर्व समाज द्वारा बिकानेर जिला, जोधपुर जिला, बाड़मेर जिला अब जैसलमेर जिले को बंद करने को लेकर आवाहन किया गया है साथ ही विश्नोई समाज के पंच, सरपंच, मुख्य, एवं जीव प्रेमीयो द्वारा गांव गांव जाकर पिले चावल बांटकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों से जैसलमेर में 10 मार्च को बंद करवाने को लेकर आमजन से अपील करते हुए भाग लेने का आवाहन किया गया है
क्या कहा विश्नोई समाज के मौजीज व्यक्तियों ने जैसलमेर बंद को लेकर सहीराम पुनिया
सहीराम पुनिया ने बताया कि जैसलमेर बंद को लेकर कल जिला कलेक्टर जैसलमेर को विश्नोई समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने ज्ञापन सौंपा कर 10 मार्च को जैसलमेर बंद सफल करने को लेकर अवाहन किया साथ आज हम लोगों द्वारा खेतोलाई से लेकर लोहारकी, खारा, ढढु, सांवरीज, मंडला कल्ला, आदि गांवों में पीले चावल बांटे गए हैं तथा पश्चिमी राजस्थान के 14 जिलों से जैसलमेर बंद को लेकर सर्व समाज आयेंगे तथा बंद सफल बनाने में सहयोग करेंगे
राजस्थान में ट्री एक्ट पेड़ सुरक्षा अधिनियम कानून बने यह ही हमारी मांग है
पुनिया ने बताया कि सर्व समाज ने अब यह ठान लिया है कि अब किसी भी तरह से पेड़ पोधौ कि कटाई नहीं होने देंगे तथा हमारा प्रदेश हरा-भरा रहे जेसी हमारी राजस्थान कि धरती है वैसी हमारी रहे
रामगोपाल विश्नोई पर्यावरण संघर्ष समिति
एक तरफ जहां सरकार एक पेड़ मां के नाम लगा रहीं है लेकिन दुसरी तरफ हजारों पेड़ पोधौ कि कटाई हो रही है सरकार कि कथनी और करनी में अंतर है हमारी सरकार से मांग है कि हमारे साथ कुठाराघात कर रही है
यादि सरकार समय रहते ट्री एक्ट कनून नहीं बनाया तो
समय रहते ट्री एक्ट कनून नहीं बनाया गया तो समाज के सभी मुख्या पंच वन्य जीव प्रेमी सभी संगठनों के साथ एक बहुत बड़ी रणनीति बना कर उग्र आंदोलन करेंगे
सिर सांटे रुख रहे के पिछे कारण
रामगोपाल विश्नोई ने बताया कि इसका बहुत महत्व है हमारे पुरखों ने पैडों के लिए काई उदाहरण पेश किया है इतिहास गवाह
आदर्श, ज्योति बच्चे ने क्या कहा
आदर्श ने कहा कि किसी भी सुरत में खेजड़ी के पेड़ नहीं काटने देंगे वहीं 10 वर्षीय ज्योति विश्नोई ने बड़ा उदाहरण देते हुए कहा कि पेड़ ही प्रकृति है पेड़ पोधौ से हमें आक्सीजन मिलता है तथा हम किसी भी सुरत में नहीं काटने देंगे
रिपोर्टर वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी श्यामलाल 9024706599