अलीगढ़उत्तर प्रदेश

Aligarh ग्रामीण से 50 हजार ठग ले गया स्कूटी पर सवार शातिर

वंदे भारत live tv news अलीगढ़ डेस्क क्षेत्र के गांव ताजपुर के ग्रामीण से शातिर युवक ने50 हजार की ठगी कर ली और फरार हो गया. पीड़ित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है. पीड़ित राजेंद्र शर्मा पुत्र खचेरपाल शर्मा का कहना है कि वह कस्बा में सुनार के पास से अपने जेवरात लेने के लिए आया था.

सुनार ने व्यस्तता के चलते अगले दिन जेवरात लेने के लिए कहा तो वह गांव जाने के लिए डावर रोड पर खड़ा था. इसी दौरान स्कूटी सवार युवक वहां आया और उसने ताजपुर चलने के लिए कहकर राजेंद्र शर्मा को अपनी स्कूटी पर बैठा लिया. थोड़ी दूर जाकर युवक ने स्कूटी रोक दी और राजेंद्र शर्मा से कहा कि उसके पास रुपये 200 के नोट की गड्डी है जिन्हें वह बदलना चाहता है इतना कह कर युवक ने खचेरपाल शर्मा के पास रखे रुपये 50 हजार ले लिए और राजेन्द्र शर्मा को वहीं खड़ा रहने को कहा और समान लेकर आने के बहाने स्कूटी को लेकर फरार हो गया और वापस नहीं लौटा. ठगी होने पर पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर घटना की जानकारी दी लेकिन स्कूटी सवार युवक का कोई पता नहीं चला पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Back to top button
error: Content is protected !!