
कोरबा :- छत्तीसगढ़ राज्य के महामहिम राज्यपाल श्री रमेन डेका आज एनटीपीसी गेस्ट हाउस कावेरी भवन कोरबा पहुँचे। यहां कलेक्टर श्री अजीत वसंत और पुलिस अधीक्षक श्री सिद्दार्थ तिवारी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान डीएफओ श्री अरविंद पीएम, निशांत कुमार, निगमायुक्त श्री आशुतोष पांडेय आदि ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, एनटीपीसी के अधिकारी, एसडीएम कटघोरा, कोरबा आदि उपस्थित थे। इस दौरान उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। महामहिम राज्यपाल दो दिवसीय प्रवास पर कोरबा में रहेंगे।