
संत बाबा करम सिंह जी की याद में दस्तार प्रशिक्षण शिविर का आयोजित
20 मार्च को होगा महान गुरमत समागम एवं निशुल्क मेडिकल जांच शिविर – बाबा गुरपाल सिंह
लोकेशन कालावाली
रिपोर्टर इंद्रजीत
सचखंड निवासी संत बाबा करम सिंह की याद को समर्पित गुरुद्वारा साहिब चोरमार में दस्तार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के दौरान भाई गुरमीत सिंह खालसा (एडवोकेट) और हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य बिंदर सिंह खालसा ने युवाओं को सुंदर दस्तार सजाने का प्रशिक्षण दिया। इस शिविर में क्षेत्र के अनेकों बच्चों और युवाओं ने भाग लिया और दस्तार बांधने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस अवसर पर युवाओं को बधाई देते हुए गुरुद्वारा साहिब चोरमार के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह ने कहा कि युवाओं को नशे व बुराइयां छोड़ कर अपने केसों (बालों) की संभाल करनी चाहिए तथा गुरबाणी से जुड़ना चाहिए ताकि समाज का भला हो सके। उन्होंने कहा कि माता-पिता का यह प्राथमिक कर्तव्य है कि वे अपने बच्चों को सिर पर बाल रखने और दस्तार सजाने के लिए प्रोत्साहित करें तभी हम सिख धर्म के प्रचार में योगदान दे सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने भाई गुरमीत सिंह खालसा और बिंदर सिंह खालसा को दस्तार प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के लिए बधाई देते हुए सम्मानित किया तथा उन्हें ऐसे प्रयास जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि संत बाबा करम सिंह जी की याद को समर्पित विशाल गुरमत समागम 20 मार्च को करवाया जा रहा है तथा उसी दिन अमृत संचार भी करवाया जाएगा। इसी दिन विशाल मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टर सेवाएं देंगे तथा निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से 20 मार्च को गुरुद्वारा साहिब चोरमार पहुंचकर लाभ लेने की अपील की।