A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेकृषिगढ़वागुमलाजमशेदपुरझारखंडटेक्नोलॉजीताज़ा खबरदेशधनबादधार्मिकनई दिल्लीबोकारोमनोरंजनराम मंदिर अयोध्यारामगढ़लाइफस्टाइलवन और पर्यावरणविदेशसबसे हाल की खबरेंसमाचारसमाज और श्रमिक अधिकारसरायकेलासोनभद्रस्थानीय समाचार

श्री बंशीधर नगर  बुधवार को श्रीकृष्ण की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई

श्री बंशीधर नगर  बुधवार को श्रीकृष्ण की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा बंशीधर नगर श्री बंशीधर नगर  बुधवार को श्रीकृष्ण की भव्य पालकी शोभायात्रा निकाली गई, जिसने पूरे नगर को भक्तिरस से सराबोर कर दिया.“आलकी के पालकी जय कन्हैयालाल की” जैसे जयकारों से नगर गूंज उठा और भक्तों का उत्साह देखने लायक था.पलामू चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज श्री बंशीधर नगर इकाई द्वारा आयोजित इस शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.भगवा वस्त्र धारण किए महिला-पुरुष श्रद्धालु इस अलौकिक दृश्य को अपने मोबाइल और कैमरे में कैद करते नजर आए.पालकी पर विराजमान बाल कृष्ण के दिव्य स्वरूप को देखकर लोग भावविभोर हो उठे.

शंखनाद और चंदन तिलक से हुआ शुभारंभ

शोभायात्रा का शुभारंभ गायत्री शक्तिपीठ परिसर से विधिवत पूजा-अर्चना और शंखनाद के साथ हुआ। गायत्री परिवार द्वारा सभी श्रद्धालुओं का चंदन तिलक लगाकर भव्य स्वागत किया गया.

नगर में गूंजे भक्ति गीत, सजी अद्भुत झांकियां

शोभायात्रा के दौरान राधा-कृष्ण, सिंहवाहिनी मां दुर्गा, भगवान शंकर सहित विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र बनीं.बैंड-बाजे, डीजे और भांगड़ा की धुन पर श्रद्धालुओं ने झूमते हुए भगवान का गुणगान किया.शोभायात्रा भवनाथपुर मोड़, हेन्हो मोड़, बस स्टैंड, चेचरिया होते हुए विश्व प्रसिद्ध श्री राधा-कृष्ण बंशीधर मंदिर पहुंची.

 

मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं ने भगवान का दर्शन-पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया. पालकी को कंधा लगाने के लिए भक्तों में होड़ मच गई, जिससे पूरा माहौल भक्तिरस में डूब गया.

 

फूलों की होली और भक्ति नृत्य ने बांधा समां

 

शोभायात्रा के दौरान भक्तों ने फूलों की होली खेली और भजन-कीर्तन गाते हुए नगर को भक्तिमय बना दिया। “राधे-राधे जपा करो, कृष्ण नाम रस पिया करो” जैसे भक्ति गीतों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए.

 

श्री बंशीधर महोत्सव का हुआ शुभारंभ

 

पालकी शोभायात्रा के साथ ही गोसाईबाग मैदान में दो दिवसीय राजकीय श्री बंशीधर महोत्सव का भी शुभारंभ हुआ.पूरा नगर भक्ति भाव में डूबा रहा और लोगों में इस आयोजन को लेकर गहरी श्रद्धा देखने को मिली।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक अनंत प्रताप देव उर्फ छोटे राजा,पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर,झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य ताहिर अंसारी,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष लता देवी, चेंबर अध्यक्ष शंभू नाथ सौदागर, सचिव गोपाल प्रसाद जायसवाल, प्रतिष्ठित व्यवसाय वीरेंद्र प्रसाद कमलापुरी, मनदीप कमलापुरी, अशोक कमलापुरी शैलेंद्र कुमार, रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!