
सरदारपुर। जिले सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मनाया जाने वाला पर्व शीतला बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। सप्तमी के पावन अवसर पर 20 मार्च शुक्रवार को बरमंडल में प्रातः 7 बजे से भव्य चल समारोह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें चल समारोह शीतला माता मंदिर गंडेरी से प्रारंभ होकर पुरे नगर में भ्रमण कर माता जी मंदिर पर समापन होगा। माता जी को पोशाक महेश वागडी राजु प्रजापत के द्वारा चढ़ाई जाएगी और महाआरती महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा।