
आलापुर (अंबेडकर नगर) थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर अन्तर्गत ग्राम केदरूपुर में उस समय लोग हतप्रभ और शोक में डूब गए जब गमगीन माहौल में पति पत्नी का शव एक साथ उठाया गया और दोनों का अन्तिम संस्कार एक साथ किया गया। मालूम यह हृदयविदारक घटना केदरूपुर निवासी मनोज पाठक उम्र लगभग 37 वर्ष जो दिल्ली में नौकरी करते थे होली की छुट्टी मे पत्नी और बच्चों को दिल्ली में ही छोड़कर अपने घर केदरुपुर आए थे जिनकी रविवार रात्रि में हार्ट अटैक से मौत हो गई पत्नी और बच्चों को सूचित किया गया जहां से पत्नी गुंजन पाठक 13 वर्षीय पुत्री शशि 4वर्षीय पुत्र सार्थक सोमवार देर शाम घर पहुंच गए परिवार में कोहराम मच गया। सुबह जब मृतक मनोज पाठक के शव को अन्तिम संस्कार के लिए तैयारियां चल रही थी उसी दौरान मृतक की पत्नी बेहोश होकर गिर गई और जब तक लोग कुछ समझ पाते गुंजन ने भी प्राण त्याग दिया। पूरे क्षेत्र में इस घटना से सनसनी फ़ैल गई और लोगों ने एक साथ पति पत्नी की अर्थी उठाई और अन्तिम संस्कार भी एक साथ किया गया। पति पत्नी के अमर प्रेम और सात जन्मों तक साथ निभाने की कहानी तो चरितार्थ कर दिया परन्तु दोनों मासूम के सिर से मां बाप का साया एक साथ खत्म हो गया। एक साथ एक ही परिवार की दो अर्थियों को देखकर वहां मौजूद हर कोई भगवान को कोसता नजर आया और सभी के आंखों से यह दृश्य देखकर आंसू की अनवरत धार निकल रही थी ।