A2Z सभी खबर सभी जिले की

Army Agniveer Rally 2025: आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन, अब 13 भाषाओं होगा एग्जाम

Agniveer Rally 2025 Form: इंडियन आर्मी अग्निवीर रैली भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी 10 अप्रैल तक अग्निवीर भर्ती में आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया joinindianarmy.nic.in पर चल रही है। फॉर्म भरने से पहले एज लिमिट आदि की डिटेल्स जरूर देख लें...


इंडियन आर्मी अग्निवीर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चालू है। भारतीय सेना में भर्ती होने का सपना देख रहे युवा आवेदन पूरा होने के बाद इस अग्निवीर रैली का हिस्सा बनने के योग्य होंगे। इस बार अग्निवीर भर्ती में कई तरह के बदलाव हुए हैं। इसमें परीक्षा की भाषा से लेकर एक ही फॉर्म से दो पदों पर आवेदन का विकल्प भी शामिल है। ऐसे में बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत अन्य राज्यों के अभ्यर्थी इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट पर 10 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार आर्मी अग्निवीर भर्ती की परीक्षा 13 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, उड़िया, बंगाली, उर्दू, गुजराती, मराठी और असमिया में भाषा में आयोजित की जाएगी। 2025 के आखिर में सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। अग्निवीर भर्ती के लिए एज लिमिट
यूपी की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 12 जिलों के लिए सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) आगरा है। सेना कार्यालय के मुताबिक, आवेदक सामान्य ड्यूटी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर (क्लर्क/स्टोर कीपर तकनीकी और ट्रेड्समैन) 10वीं और 8वीं पास कैटिगरी के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर करा सकते हैं। अग्निवीरों की भर्ती में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीईई) पहला कदम है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की सेना भर्ती रैली आयोजित होगी। साढ़े 17 साल से 21 साल तक की उम्र के अभ्यर्थी रजिस्ट करा सकते हैं। अग्निवीर तकनीकी ट्रेड में प्रवेश के लिए पॉलिटेक्निक और आईटीआई डिप्लोमा धारक होना जरूरी है।13 भाषाओं में होगी परीक्षा
इस बार भर्ती वर्ष 2025-26 से ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा और रैली के आयोजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 13 भाषाओं में होगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थी अपनी पात्रता के आधार पर अग्निवीर प्रविष्टि की किसी भी दो श्रेणियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। दो विकल्प चाहने वाले अभ्यर्थियों को दो श्रेणियों के फॉर्म अलग-अलग भरने होंगे। अपनी पसंद की श्रेणियों से संबंधित दो ऑनलाइन सीईई के लिए मौजूद होना होगा। श्रेणियों की प्राथमिकता अभ्यर्थी की ओर से आवेदन चरण के दौरान ही भरी जाएगी। शारीरिक फिटनेस टेस्ट (पीएफटी) और शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नीति के अनुसार अनुकूलनशीलता परीक्षण (अडाप्टेबिलिटी टेस्ट) से गुजरना होगा।अनुकूलनशीलता परीक्षण उन अभ्यर्थियों के चयन के लिए है, जो भारतीय सेना के वातावरण के अनुकूल हो सकते हैं। सैन्य जीवन की चुनौतियों के अनुकूल होने में सक्षम हैं। अनुकूलनशीलता परीक्षण उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी मेडिकल परीक्षा, आगे की भर्ती प्रक्रिया के लिए पात्र होंगे। अनुकूलनशीलता परीक्षण एक टैबलेट या मोबाइल फोन पर आयोजित किया जाएगा।

Jitendra Singh Kushwaha

Vande Bharat Live TV News Ghazipur Uttar Pradesh
Back to top button
error: Content is protected !!