
ग्राम पंचायत बसुरिया के सरपंच ने घर-घर जाकर किसानों से अपील की है कि अपने खेतमें गेहूं की पराली में आग ना लगे जिस जमीन को नुकसान होता ही है साथ में पशु चारा खत्म हो जाता है ।प्रदूषण फैलता है आग न लगाकर परली का भूसा बनवाए जिससे गौशाला मैं गायों के लिए चार मिलेगा इससे गाय भूख से नहीं मारेंगे भूसा बनवाने के लिए जो भी खर्चा आएगा ग्राम पंचायत उठेगी बड़ी संख्या में सरपंच के साथ समाजसेवी साथ घर-घर जाकर अपील की।