
संवाददाता/ तिलक राम पटेल
(वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़)
सरायपाली में ग्राम पंचायत सचिव संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल के तहत ब्लॉक स्तर पर जन घोषणा पत्र जारी किया गया।
पंचायत सचिवों की एकमात्र मांग “शासकीयकरण” को लेकर आंदोलन तेज होता जा रहा है।
पंचायत सचिव संघ ने “मोदी की गारंटी” के तहत अपनी मांग को मजबूत किया।
– ब्लॉक स्तर पर जन घोषणा पत्र जारी कर सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील।
– पंचायत सचिवों का कहना है कि जब तक शासकीयकरण की मांग पूरी नहीं होती, हड़ताल जारी रहेगी।
हड़ताल के कारण पंचायतों में प्रशासनिक कार्य ठप हो गए हैं। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन, मनरेगा सहित अन्य योजनाओं पर असर पड़ा है। ग्रामीणों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश पंचायत सचिव संघ के नेताओं का कहना है कि सरकार ने चुनाव पूर्व “मोदी की गारंटी” के तहत नियमितीकरण का वादा किया था, लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्राम पंचायत सचिवों का यह आंदोलन कितना लंबा चलेगा और सरकार इस पर क्या रुख अपनाती है, यह देखने वाली बात होगी।