A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेखरगोन

अंतरराष्ट्रीय खुशहाली दिवस पर आयोजित हुआ आनंदोत्सव, लोक संगीत और निमाड़ी गीतों से गूंजा माहौल

यहाँ आपके द्वारा दिए गए पाठ के आधार पर एक न्यूज़ रिपोर्ट तैयार
मप्र राज्य आनंद संस्थान एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में 20 मार्च को अंतरराष्ट्रीय खुशहाली दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नोडल अधिकारी श्री आरएन शर्मा के नेतृत्व में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय लोक संगीत और निमाड़ी गीतों की प्रस्तुतियों के साथ आनंद क्लब सदस्यों ने उत्सव का आयोजन किया।
जिला समन्वयक श्री केबी मंसारे ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान के निर्देशानुसार यह दिवस मनाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को खुशहाल जीवन जीने की प्रेरणा देना और आनंद की अनुभूति कराना है।
इसी भावना के साथ सेगांव विकासखंड एवं भीकनगांव विकासखंड में भी रंग पंचमी के रंगों के बीच शांति, स्नेह और मुस्कान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह ने जीवन में आनंद और प्रसन्नता का महत्व आत्मसात किया।
इस अवसर पर रमेश चक्रवर्ती, जगदीश, गणेश, मुकेश पटेल, हरिओम यादव, महेन्द्र राठौर, जगदीश यादव, राकेश यादव, जितेन्द्र सोहनी, पप्पू यादव, विनोद गोयल और दीपक गुप्ता का विशेष सहयोग रहा।

Back to top button
error: Content is protected !!