A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेमहाराष्ट्र

महिला क्रिकेट स्पर्धा का समापन.

संजय पारधी बल्लारपूर महा.

बल्लारपुर : वाँक वॉलंटरीअसोसिएशन बल्लारपुर द्वारा दिनांक 24 मार्च 2025 को पच्चीस साल की उमर के ऊपर महिलाओं का राज्यस्तरीय टेप बाल क्रिकेट स्पर्धा का आयोजन किया गया । चंद्रपूर जिले की जय भवानी महिला क्रिकेट संघ, आजाद गार्डन महिला क्रिकेट संघ चंद्रपूर, सोमय्या महिला क्रिकेट संघ चंद्रपूर ,आंबेडकर महिला क्रिकेट संघ चंद्रपुर की कुल छह टीमो ने सहभाग लिया। सुबह दस बजे विद्या की देवी माता सरस्वती के पूजन से मॅच का उद्घाटन भारतीय सेना में कार्यरत सैनिक अतुल निधेकर और हैदराबाद के डॉ. एम.एन. राव के द्वारा कीया गया । टेप बाल महिला क्रिकेट असोसिएशन राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी लक्ष्मी चैतन्य प्रमुख तौरपर उपस्थित थे। बल्लारपुर के निर्भय ट्रांसपोर्ट के संचालक तथा सामाजिक कार्यकर्ता तेजिंदर सिंग दारी उपस्थित थे। सभी खिलाडियों ने हरसाल पच्चीस साल उम्र के ऊपर की महिलाओं की क्रिकेट स्पर्धा लेने के बारे मे बीनती की । इरई महिला क्रिकेट संघ को तृतीय पुरस्कार , द्वितीय पुरस्कार समैया महिला ने जीता। जय भवानी महिला क्रिकेट क्लब बल्लारपूर ने पहला पुरस्कार जीता। बेस्ट प्लेयर का किताब मेघा ने जीता। वुमन ऑफ द सीरीज का किताब श्रद्धा ने जीता। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रीती निधकर, सुनील कायरकर संजय पारधी और सभी खिलाडी ने मेहनत कर इस स्पर्धा को सफल बनाया। सभी खिलाडी को राज्यस्तर का प्रमाणपत्र मिला ।जो खिलाडी ने अच्छा परफॉर्मन्स किया उनका सिलेक्शन राष्ट्रीय स्तर की टेप बाल स्पर्धा जो हैदराबाद मे खेली जानेवाली है । उसके लिए उनका चयन होने की संभावना है या स्पर्धा का समापन माउंट कॉलेज यहा पर हुआ ।

Back to top button
error: Content is protected !!