बस्ती

प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त डा० दम्पत्य समय से नहीं करते अस्पताल की ओपीडी

बस्ती जनपद में डा० सरफराज व डा० शिबा खान के रसूख के आगे बौने पड़े सीएमओ 

प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त डा० दम्पत्य समय से नहीं करते अस्पताल की ओपीडी

 आय से अधिक सम्पत्ति अर्जित कर डा० सरफराज ने खड़ा किया अपना काला साम्राज्य

जनपदीय स्वास्थ्य विभाग के मुखिया डा0 सरफराज के आगे टेक चुके हैं घुटने

 बस्ती – जनपद के जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा० सरफराज व उनकी पत्नी डा० शिबा खान की नियम विरुद्ध तैनाती व इनके सरकारी नौकरी के साथ प्राइवेट प्रैक्टिस का मामला इन दिनों मीडिया में सुर्खियां बना हुआ है । दाम्पत्य नीति की चादर ओढ़ डाक्टर दाम्पत्य सरकारी सेवा के साथ – साथ निजी अस्पताल संचालित कर शासनादेश को तार- तार कर रहे हैं और जिम्मेदार कार्यवाही करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं ।

 मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में मामूली सी गल्ती करने वालों पर बुल्डोजर गरज रहा है जबकि जिला अस्पताल में तैनात डा० सरफराज व उनकी पत्नी शिबा खान सरकारी सेवा के साथ-साथ प्राइवेट अस्पताल चलाकर काली कमाई को अंजाम दे रहें हैं । सूत्रों ने तो यहाँ तक बताया है कि डा० सरफराज ने अपने निजी अस्पताल तक मरीज पहुंचाने के लिए जिला अस्पताल में अपने चहेते आदमी पाल रखे हैं जो जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों को डा० सरफराज के निजी अस्पताल तक पहुंचाते हैं । सरकारी सेवक रहते हुए निजी अस्पताल चलाना वैसे ही कानूनी रूप से जुर्म है ऊपर से डाक्टर दाम्पत्य की काली कमाई के चलते डाक्टर दाम्पत्य ने अपना काला साम्राज्य स्थापित कर लिया है । डाक्टरों की काली कमाई का डा० सरफराज नाम केवल एक नमूना नहीं हैं बल्कि जनपद मुख्यालय पर ऐसी काली कमाई करने वालों की संख्या दर्जन पार कर जायेगी जिनकी जाँच व बुल्डोजर की कार्यवाही जनहित में जरूरी हो गयी है । वैसे अभी शासन स्तर से ऐसी सूची तलब की गयी थी जो डाक्टर सरकारी सेवा के साथ ही साथ प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त हैं परन्तु जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा शासन को गुमराह कर वह सूची प्रेषित नहीं की गयी नहीं तो अभी तक भ्रष्टाचार में संलिप्त कई डाक्टर सलाखों के पीछे होते ।

Back to top button
error: Content is protected !!