A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

आदिवासी समाज पर हो रहे शोषण अत्याचार के खिलाफ और मंडला जिले में घटित हुई घटनाओं पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम एस डी एम अमरवाड़ा को सौंपा ज्ञापन।

आदिवासी समाज पर हो रहे शोषण अत्याचार के खिलाफ और मंडला जिले में घटित हुई घटनाओं पर महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू के नाम एस डी एम अमरवाड़ा को सौंपा ज्ञापन।
आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी और आदिवासी प्रकोष्ठ अमरवाड़ा ने अपने ज्ञापन में बताया कि कैसे मध्यप्रदेश में आदिवासी समाज पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती जा रहीं हैं और भाजपा सरकार आंख बंद कर सब कुछ देख कर भी अनजान हैं।
एक निर्दोष हिरन परतें पर फर्जी एनकाउंटर में जान चली गई और अधिकारी अपना गुनाह छुपाने के लिए निर्दोष को नक्सल बताकर अपने गुनाह पर पर्दा डाल रहीं हैं। कुंभकर्ण की नींद सो रही भाजपा विधान सभा में भी जबाब नहीं दे पा रही है। भ्रष्टाचार में लिप्त सर से पांव तक डूबी हुई है बयापम, नर्सिंग, पटवारी घोटाला में आज तक जांच नहीं हुई।अगर मंडला जिले के हिरनशा बैगा आदिवासी को न्याय नहीं मिला तो हम आदिवासी समाज आगामी समय में व्यापक रूप से आंदोलन किया जायेगा।ज्ञापन सौंपते समय उपस्थित रहे।
राजू उइके, शैलेन्द्र जैन, रतिराम उइके,संजय कुमरे,अजय नररे, विनोद मर्सकोले,सुनील उइके, संदीप धुर्वे,शुभम बडकडे, रामस्वरुप उइके, शिवकुमार उइके 🙏🙏

Back to top button
error: Content is protected !!