
महाबोधि मंदिर और बोधगया मठ से सम्बंधित ऐतिहासिक सच्चाई और भ्रामक दावो का तथ्यपूरक विश्लेशन के संदर्व मे आज दिनांक 25मार्च 2025को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया l जैसा कि ज्ञात है बोधगया मे सामाजिक विद्वेष निर्माण करनेवाले राजनीति से प्रेरित कुछ लोग एक राजनितिक दल के विधायक की सहभागिता से महाबोधि मदिर मुक्ति आंदोलन के नाम पर बोधगया की समरसता तथा आपसी प्रेम को ख़त्म करने और आम लोगो को गुमराह करने की साजिश रचि जा रही है l महाबोधि मंदिर के नाम पर सनातन धर्म ब्राह्मण एवं बोधगया को विवादित करने की कोशिश की जा रही है l इसके सम्बन्ध मे वास्तविक तथ्य से अवगत कराने हेतु बोध गया मठ के महंथ त्रिवेणी गिरी द्वारा विस्तार से जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दी गईं l
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़