
सतना/नागोद : कृषि बीज कीटनाशक उर्वरक व्यापारियों द्वारा आज नागौद क्षेत्र की सभी दुकान बंद कर अपनी दुकान की चाबी माननीय नागौद विधायक श्री नागेंद्र सिंह जी को सौंपने की कोशिश की यह मामला उन दोनों को है जिसमें सतना डीएम ने 6 व्यवसाईयों को उर्वरक मामले में दुकानदारों के नाम में FIR के निर्देश दिए थे जिसमें व्यापारियों का कहना है कि उन्होंने कोई भी उर्वरकों में यूरिया डीएपी नहीं बेची है उनका कहना जिले के दो अधिकारियों में समन्वय ना होने के कारण उनको बीच में फसाया जा रहा है और उन्हें व्यापार करने में प्रताड़ित किया जा रहे जिसमें माननीय विधायक को अवगत कराते हुए उचित न्याय की मांग की है और आगामी दिनों में आवश्यक कार्रवाई न होने पर आमरण अनशन पर जाने की बात की है ।