
नेता प्रतिपक्ष डॉ महंत ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में मत्था टेका…
श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार ने जताया आभार…
सक्ती समाचार-चैत्र नवरात्रि पर्व की तृतीया तिथि पर क्षेत्रीय विधायक डॉ चरण दास महंत ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर पहुंच कर पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव के सान्निध्य में हनुमान लला का पूजन आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इन पलों मंदिर परिवार की ओर से उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह पटेल ने मंदिर परिसर में शेड का सौगात देने के लिए आभार जताते हुए भविष्य में भी परिवार से स्नेह_प्रेम बनाए रखने का आग्रह किया तो वहीं डॉ चरण दास महंत ने हनुमान मंदिर परिवार के साथ क्षेत्रवासियों के सुखद एवं समृद्ध जीवन की कामना किया। इस अवसर पर मंदिर परिवार के कोंडके मौर्य,सोनू देवांगन, महेंद्र गबेल आदि के साथ महंत समर्थक कार्यकर्ताओं की गरिमामय उपस्थिति रही।
विदित हो कि नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने स्थानीय चुनाव के पूर्व अपने जन्म दिवस पर मंदिर परिवार आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे थे तब मंदिर परिवार के आग्रह पर धूप बरसात से सुरक्षा हेतु परिसर में शेड बनाने की बात कही थी जो अतिशीघ्र बनकर तैयार हो गया है जिससे मंदिर परिवार ने उनके आगमन पर उनके प्रति साधुवाद प्रगट किया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.