
राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश
गांजा की बिक्री करने जा रहे आरोपी को सेमरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार।
आरोपी के कब्जे से 03 किलो गांजे के साथ लगभग 02 लाख रूपए कीमती मशरुका किया जप्त ।
पुलिस अधीक्षक डॉ.रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद श्रीवास्तव एवं एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी चुरहट उप निरी0 अतर सिंह के नेतृत्व मे चौकी प्रभारी सेमरिया सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र बागरी व टीम नें, गांजा की बिक्री करने जा रहे आरोपी गिरफ्तार कर उसके के कब्जे से 03 किलो गांजे के साथ लगभग 02 लाख रूपए कीमती मशरुका जप्त जप्त करते हुए मामला दर्ज किया है एवं अग्रिम कार्रवाई जारी है।
विवरण
चौकी प्रभारी सेमरिया सउनि भूपेन्द्र बागरी को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम बेल्दह में ग्राम हनुमानगढ़ का तिलकराज सिंह गोड़ मोटरसाइकिल में एक झोला में मादक पदार्थ गाजा बिक्री करने हेतु रखा है एवं दुधमनिया में पहाड़ी के पास रोड के किनारे ग्राहक के इंतजार में बिक्री करने हेतु खड़ा है। मुखबिर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनके निर्देशानुसार चौकी प्रभारी सेमरिया स्वयं के नेतृत्व मे टीम का गठन कर रवाना हुए जो मुखबिर के बताये स्थान ग्राम दुधमनिया पहाड़ी के पास पहुँचकर रेड कार्रवाई किये तो एक व्यक्ति रोड के किनारे काले रंग की मो.सा. में एक सफेद रंग का झोला टागे मिला जिससे उसका नाम पता पूछा गया जो अपना नाम तिलकराज सिंह गोड़ पिता जयपाल सिंह गोंड़ उम्र 30 वर्ष सा. हनुमानगढ़ हास्टल के पास चौकी सेमरिया थाना चुरहट जिला सीधी का होना बताया। उसके पश्चात मुखबिर के बताये अनुसार संदेही के मो.सा. के बाएं तरफ हैण्डल में टगे झोला की तलाशी ली गई जिसमें 03 नग अवैध मादक पदार्थ गांजा के पैकेट मिला एवं संदेही तिलकराज सिंह की जामा तलाशी ली गई तो लोवर के दाहिने जेब में 01 नग ग्रेफाइट ब्लैक कलर का ओप्पो कंपनी का मोबाइल मिला। संदेही तिलकराज सिंह गोह से बरामद गाँजा के पैकेट को वजन करने पर 03 किलो 65 ग्राम कीमती करीचन 36500 रुपये का होना पाया गया। उसके पश्चात बरामद शुदा अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 03 किलो 65 ग्राम कीमती 36500 रुपये एवं 01 नग ओप्पो कंपनी का पुराना इस्तेमाली मोबाइल जिसकी कीमती 10000 रुपये तथा काले रंग की मो.सा. पल्सर कीमती 130000 रुपये कुल कीमती 1 लाख 96 हजार 500 रुपए कीमती मशरुका को जप्त कर आरोपी तिलकराज सिंह गोड पिता जयपाल सिंह गोड़ उम्र 30 वर्ष निवासी हनुमानगढ़ हास्टल के पास चौकी सेमरिया थाना चुरहट जिला सीधी (म.प्र.) का उक्त कृत्य धारा 8/20 (बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाए जाने से आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई उपरांत माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहा से जेल वारंट प्राप्त होने पर आरोपी को जिला जेल सीधी दाखिल कराया गया है।
समस्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सेमरिया सउनि भूपेंद्र बागरी, प्रधान आर महेंद्र सिंह, प्रधान आर0 करन तिवारी,आर- उदय तिवारी, अमित तिवारी, राकेश सिंह,विनीत सिंह, अमित मिश्रा, अभिषेक शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।