
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा द्वारा जनपद थाना चील्ह पुलिस टीम द्वारा थाना कछवां पर पंजीकृत गैंगेस्टर एक्ट के वांछित अभियुक्तगण गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘सोमेन बर्मा द्वारा जनपद मेअपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ तथा गैंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है। उक्त निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना चील्ह पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। आज दिनांक 02.04.2025 को थाना कछवां पर पंजीकृत 038/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. रितिक मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या निवासी सौली बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 2. विशाल सरोज पुत्र नन्हकू सरोज निवासी सौली बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर, 3. अजय मौर्या पुत्र सुजीत मौर्या निवासी सौली बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर मा० न्यायालय/जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त –
- रितिक मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या निवासी सौली बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर
विशाल सरोज पुत्र नन्हकू सरोज निवासी सौली बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर
अजय मौर्या पुत्र सुजीत मौर्या निवासी सौली बधवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
पंजीकृत अभियोग = 038/2025 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986 थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम – प्र०नि० विजयशंकर सिंह थाना चील्ह, हे०का० धर्मेन्द्र सिंह, हे0का0 श्यामशेर यादव, का० आकाश कुमार ।