

स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षिक सत्र 2025- 26 का शुभारंभ
सुकरौली बाजार,कुशीनगर , बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक विद्यालय सखौली के प्रागण में स्कूल चलो अभियान के तहत शैक्षिक सत्र 2025- 26 के प्रारंभ में सभी छात्र छात्राओं का स्वागत अभिनंदन किया गया।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के नामांकन उपस्थिति एवं ठहराव में वृद्धि कर शिक्षा के सार्वभौमिक लक्ष्य प्राप्त करने के लिए शैक्षिक सत्र के शुभारंभ में जन सामान्य में जागरूकता लाने तथा शैक्षिक वातावरण सृजित करने के उद्देश्य से गांव में प्रभात फेरी निकाली गई तथा व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। बच्चों को रोज स्कूल आने के लिए प्रेरित किया गया जिससे कि बच्चों के नामांकन के सापेक्ष ठहराव हो सकें। इस कार्यक्रम में विद्यालय का स्टाफ श्रीमती रेखा रामचंद्रन (प्रधानाअध्यापिका) श्रीमती शशि कला देवी( शिक्षा मित्र ) श्रीमती रंभा देवी (शिक्षा मित्र) एवं कंचन शुक्ला (आंगनवाड़ी कार्यकत्री) व संध्या देवी (सहायिका) देवी उपस्थिति रही।
मै रेखा रामचंद्रन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कमाना करती हूं।