A2Z सभी खबर सभी जिले की

मुरादाबाद मंडी समिति में युवक की डेडबॉडीमिली: खून से सनी लाश देख सहमे लोग,मझोली का रहने वाला था युवक

मुरादाबाद मंडी समिति में युवक की डेडबॉडीमिली: खून से सनी लाश देख सहमे लोग,मझोली का रहने वाला था युवक
मुरादाबाद के मंडी समिति परिसर में एक युवकरक्तरंजित लाश पड़ी मिली है। पुलिस ने शव की शिनाख्तकराई तो पता चला कि युवक पास में ही मझोली कारहने वाला था। लेकिन उसकी मौत कैसे हुई, इस बारेमें अभी पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। पुलिसमामले की छानबीन कर रही है।

की

SHO मझोला रामप्रसाद का कहना है कि मरने वाले कीशिनाख्त पुषपेंद्र निवासी मझोली चौराहा गली नंबर एक

के रूप में हुई है।

मंडी समिति परिसर में युवक की खून से सनी लाश पड़ीदेख लोग सहम गए। मौके पर भीड़ इकट्रा हो गई। तुरंतइसके बारे में पुलिस को सूचना दी गई।

मंडी समिति परिसर में ही पुलिस चौकी है। सूचना

मिलते ही तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिसने आसपास के लोगों को बुलाकर लाश की शिनाख्तकराई।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!