
फिरोजाबाद
श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का भव्य शुभारंभ
फिरोजाबाद के रामनगर में श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ आज गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा से हुआ। यह कलश यात्रा माँ चिंतपूर्णी माता मंदिर से प्रारंभ होकर रामनगर स्थित बाल भारती पब्लिक स्कूल के कथा प्रांगण में जाकर सम्पन्न हुई। इस धार्मिक भागवतकथा का आयोजन एडवोकेट दीपक शर्मा ने अपने स्वर्गीय दादा कालिका प्रसाद शर्मा, स्वर्गीय दादी किरण देवी और स्वर्गीय पिताजी पंडित रामप्रकाश शर्मा की पुण्य स्मृति में कराया। कथा वाचन के लिए विशेष रूप से वृंदावन धाम से पधारे प्रख्यात कथावाचक सौरभ उपाध्याय शास्त्री ने श्रद्धालुओं को श्रीमद् भागवत कथा का रसास्वादन कराया।कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। पूरे नगर में भक्तिमय माहौल देखने को मिला। श्रद्धालु भजन-कीर्तन करते हुए कथा स्थल तक पहुंचे। कथा के प्रथम दिन भक्तों को भक्ति व ज्ञान का महत्व समझाया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है। यह कथा सप्ताह भर चलेगी और समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा।