A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेश
Trending

अलीगढ : जूस विक्रेता , ताला कारीगर और संविदा कर्मी को करोड़ों के आयकर नोटिस , हड़कंप

शिवानी जैन की रिपोर्ट

‘ अलीगढ : जूस विक्रेता , ताला कारीगर और संविदा कर्मी को करोड़ों के आयकर नोटिस , हड़कंप

अलीगढ़ में बीते 15 दिनों में तीन साधारण लोगों को इनकम टैक्स विभाग से 52 करोड़ से अधिक के नोटिस भेजे गए , जिससे इलाके में हलचल मच गई । संविदा कर्मी करण कुमार को 34 करोड़ का नोटिस , जबकि उसकी मासिक आय मात्र 15,000 रुपये है । करण को शक है कि नोएडा में नौकरी के दौरान उसके आधार और पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ । जूस विक्रेता मोहम्मद रईस 7 करोड़ और ताला कारीगर योगेश को 11 करोड़ का नोटिस मिला । करण ने इस मामले में चंडौस पुलिस से शिकायत की है । इन मामलों के बाद स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है ।

Back to top button
error: Content is protected !!