
गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत प्रगति अर्जित करने में प्रदेश में पांचवे स्थान पर आया है, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद की रैकिंग 17वे स्थान है। मुख्य विकास अधिकारी , गाजीपुर द्वारा बताया गया है कि जिलाधिकारी के विशेष मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद गाजीपुर नें कुल 12276 आवासो के सापेक्ष 12151 आवासो की पूर्णता अर्जित कराकर 98.98 प्रतिशत प्रगति अर्जित की है तथा प्रदेश में 5वे स्थान पर है । जिलाधिकारी महोदया के विशेष प्रयास से जनपद की 1464 पति की मृत्यु की निराश्रित महिलाओं व 385 दिवांगजनो , 178 मुसहर व दैवीय आपदो से प्रभावित आवासविहीन परिवारो को वित्तीय वर्ष 2024-25 में आवास आवंटित कराये गये थे , जिनमें 1931 आवास पूर्ण करा लिये गये है । इसके अतिरिक्त 715 दिव्यांगजनो हेतु माह फरवरी,2025 में अतिरिक्त आंवंटन जनपद को प्राप्त हुआ है , जिनके आवासो का निर्माण प्रारम्भ करा दिया गया है । इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत जनपद में 80356 लाभार्थियो को आवासो की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है, जिसमें 80108 लाभार्थी अपने आवासो की निर्माण पूर्ण कराकर निवास कर रहे है तथा जनपद 99.47 प्रतिशत प्रगति अर्जित करके प्रदेश में 17वे स्थान पर है। उन्होने बताया कि भारत सरकार द्वारा जनपद में 07 जनवरी,2025 से प्रारम्भ नये पात्र आवासविहीन परिवारो के चयन हेतु कराये जा रहे आवास प्लस 2024 सर्वे के अन्तर्गत सर्वे की तिथि 30.04.2025 तक विस्तारित कर दी गयी है । जिसके अन्तर्गत जनपद की 1238 ग्राम पंचायतो में तैनात 527 सर्वेक्षणकर्ताओ द्वारा 56450 आवासविहीन परिवारो को चिन्हित करके सर्वे पूर्ण कर लिया गया है तथा 50136 परिवारो नें अपना सेल्फ सर्वे किया है । सर्वे की चेकिंग , वेरीफिकेशन माह अप्रैल,2025 में एप के माध्यम से कराकर आवासविहीन परिवारो को सूची को अंतिम रूप निर्धारित प्रक्रिया के अन्तर्गत दिया जायेगा । इसके पश्चात 2025-26 से 2028-29 तक इसी सूची सें चिन्हित आवासविहीन परिवारो को आवास आवंटित किये जायेगा । जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी खण्ड विकास अधिकारियो को निर्देश दिये गये है कि आवास प्लस 2024 सर्वे पूर्ण पारदर्शी व्यवस्था के अन्तर्गत किया जाना है , जिसमें कोई आवासविहीन परिवार सर्वे से वंचित न रह जाय , इसके अतिरिक्त यदि किसी अपात्र व्यक्ति का सर्वे में चयन किया जायेगा तो सर्वेयर व खण्ड विकास अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित कर कार्यवाही की जायेगी । सर्वे में किसी प्रकार की गड़बड़ी की शिकायत खण्ड विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, गाजीपुर से कोई व्यक्ति कर सकता है ।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.