
जिला अनूपगढ़
संवाददाता गोपी बेनीवाल
पुलिस थाना अनूपगढ की कार्यवाही अवैध नशीली गोलियों सहित आरोपी राजीव कुमार को किया गिरफ्तार
नशे का सप्लायर अनूपगढ निवासी राजीव कुमार को किया गया गिरफ्तार।
आरोपी को अवैध नशीली गोलियां Pregabalin Capsules IP 300mg. Neuro-300 mg के कुल 210 केप्सुल्स सहित किया गिरफ्तार।
श्रीमान जिला कलैक्टर महोदय, अनुपगढ द्वारा Pregabalin tablets को जिला अनुपगढ की सीमा क्षेत्र में खुली/अनियंत्रित बिक्री करना बैन किया गया है के तहत पुलिस थाना अनूपगढ की कार्यवाही ।
श्री राजेन्द्र कुमार पुलिस अधीक्षक, जिला अनूपगढ़ ने जानकारी देते हुए बताया की श्रीमान IGP साहब बीकानेर रैज बीकानेर द्वारा अवैध मैडिकेटेड व सिथेटिक नशा के खिलाफ चलाये जा रहे “ऑपरेशन फ्लस आऊट” अभियान के मध्यनजर कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होनें पर अभियान चलाया ओर निरन्तर कार्यवाही जारी है।
इसी के तहत श्री रायसिंह बैनिवाल R.P.S. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपगढ़,
श्री रामेश्वर लाल R.P.S. पुलिस उप अधीक्षक वृत अनूपगढ के सुपरविजन में व श्री ईश्वर प्रसाद पुनि. थानाधिकारी अनूपगढ के निर्देशन में श्री भूपसिंह तरड सउनि मय टीम द्वारा दौराने गश्त चक 24 एपीडी मोड पर आरोपी राजीवकुमार पुत्र स्व. रतनकुमार जाति नायक उम्र 23 साल निवासी वार्ड नम्बर 23 शिव मन्दिर के पास अनूपगढ पुलिस थाना अनूपगढ जिला अनूपगढ को अवैध नशीली गोलियां Pregabalin Capsules IP 300mg. Neuro-300 mg के कुल 210 केप्सुल्स सहित गिरफ्तार किया जाकर अभियोग पंजीबद्ध किया गया। आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
लोकेशन अनूपगढ़ जिला अनूपगढ़
संवाददाता गोपी बेनीवाल