
Car Accident : यहां कार असंतुलित होकर पलटी, पांच युवक घायल
पाली जिले के सांडेराव के निकट गुरुवार सुबह एक कार असंतुलित होकर पलट गई। हादसे में कार में सवार पांच युवक घायल हो गए। जिन्हें बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। चिकित्सकों ने एक युवक की हालत गंभीर बताई।जानकारी के अनुसार जोधपुर निवासी जतिन, अरुण, विशाल, अंकित और अनिरुद्ध एक कार में सवार होकर जोधपुर से जवाई बांध घूमने के लिए जा रहे थे। गुरुवार सुबह सांडेराव के निकट पहुंचने के दौरान कार असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पांचों युवक घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। सूचना के बाद अस्पताल परिसर में बड़ी संख्या में परिजन जमा हो गए। हादसे में घायल जतिन की हालात गंभीर बताई जा रही है।मवेशी की चपेट में आने से बाइक सवार गंभीर घायल
मारवाड़ जंक्शन क्षेत्र के भगवानपुरा प्याऊ व आऊवा गांव के बीच सुकड़ी नदी के निकट गुरुवार रात्रि मवेशी की चपेट में आने से एक बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे रैफर किया।
हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि गुड़ा केसर सिंह निवासी राजू (32) पुत्र खिंवाराम प्रजापत जो मारवाड़ जंक्शन से गुड़ा केसर सिंह जा रहा था। भगवानपुरा प्याऊ व आउवा के बीच स्थित सुकड़ी नदी के निकट अचानक सामने आए अज्ञात मवेशी की चपेट में आने से बाइक सवार राजू नीचे गिरकर घायल हो गया । वहां से गुजर रहे समाज सेवी अचलाराम चौधरी आऊवा ने घायल को मारवाड़ जंक्शन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां से उसे पाली रैफर किया गया।