
जिला साहू सभा छिंदवाड़ा द्वारा दो दिवसीय श्री अखंड रामायण पाठ का संगीतमए कार्यक्रम आयोजित किया , अवसरपर श्री राम लक्षमण सीता हनुमान जी की भेषभूषा में पधारे नंन्हे पात्रों के श्रीहस्ते समाजिक साहू मंगल भवन सिवनी रोड में बहु प्रतीक्षित नवनिर्मित सुसज्जित सुविधाजनक ” कर्मा लॉन ‘ का भव्य शुभारंम्भ अखण्ड पाठ समापन हवन पूर्ण आहुति व महाप्रसाद भण्डारा वितरण के साथ हुआ , इसी बेला में महिला संगठन द्वारा भी हल्दी कुमकुम का भीकार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें सेंकडो की संख्या में मातृशक्तियो ने उपस्तिथि दर्ज कराई , कार्यक्रम में नगर के सहित जिले भर से सामाजिक समितियों के पदाधिकारियो स्वजनों ने इस अवसर पर नवनिर्मित लॉन पाकर हर्षवक्त किया एवं शुभारंम्भ की बधाई कार्यक्रम आयोजक समिति को दी गई ,अंत मे समिति द्वारा उपस्तिथ जनो का आभार व्यक्त किया गया |