
लोहे की रोड से मारा है तुम्हारी मां सीरियस है जल्दी से आ जाओ तब मै अपने मामा के लडके रमन सिंह के साथ मोटर साईकिल से झिर्री से अपने घर ग्राम धनगवां आकर देखा तो मेरी मां घर के सामने रोड किनारे मृत हालत मे पडी थी जिनके सिर से खून बहकर नीचे पड़ा है मेरी मां के सिर मे और चेहरे मे गंभीर चोटे लगी है जिसकी रिपोर्ट पर थाना बड़वारा में अपराध
क्र. 204/25 धारा-103 (1) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में मामले की मृतिका के फरार आरोपी पति की पता तलाश हेतु थाना स्तर पर तीन टीमों का गठन किया गया। मामला गंभीर प्रकृति का होने से टीम द्वाराअविलंब तत्तरता से कार्यवाही करते हुए फरार आरोपी गोविंद सिंह गोंड़ पिता धूप सिंह गौड़ उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम धनगवां खड़खड़ा मोहल्ला की तलाश पतासाजी के दौरान पता चला कि
आरोपी ग्राम भलवारा हार में कहीं छिपा बैठा है। जो बताए हुए स्थान पर टीम द्वारा पहुंचने पर देखा तो आरोपी
झाड़ियों के बीच बैठा मिला जिसको घेराबंदी कर स्टाफ की मदद से पकड़ा गया। आरोपी द्वारा मौके पर मेमोरण्डम कथन में बताया गया कि घटना दिनांक को सुबह करीब 8:30 बजे में मेरी पत्नी झन्ना बाई अपने मायके जाने की जिद करने लगी जिसको मैंने जाने से मना किया था तो वह मना करने की बात को लेकर मुझसे लड़ाई करने लगी थी । तब
मैंने गुस्से में आकर अपनी पत्नी झन्ना बाई को उसके सिर में एवं चेहरे में सब्बल से मारकर हत्या कर दिया था। घटना में प्रयुक्त लोहे की राड को आरोपी के द्वारा कमरे के अंदर से निकाल कर पेश किया। जिसे गवाहों के समक्ष मुताबिक
जप्ती पत्रक के जप्ती की गई। आरोपी गोविंद सिंह गोंड़ पिता स्व. धूप सिंह गोंड़ उम्र 47 साल निवासी ग्राम खड़खड़ा
मोहल्ला घनगवां को दिनांक 03.04.2025 को गिरफ्तार किया जाकर जेआर पर माननीय न्यायालय कटनी में पेश किया गय।
थाना प्रभारी उनि, किशोर कुमार द्विवेदी उनि, प्रदीप जाटव,उनि,लेख सिंह सउनि, बिक्रम सिंह,सउनि महेश प्रताप सिंह,सउनि, राम नाथ साकेत, प्रधान आरक्षक 786,के,के शुक्ला प्रधान आरक्षक लालजी यादव, आरक्षक शिव प्रकाश तिवारी, आरक्षक दीपक सिंह आरक्षक रवी कोरी, एवं आरक्षक ब्रजलाल प्रजापति की बिषेस भूमिका रही।
कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266