
मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा द्वारा अमृत धारा का शुभारंभ
सिकंदराबाद स्थित मारवाड़ी युवा मंच सिकंदराबाद शाखा मंत्री पन्नालाल भाटी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्त्ति के अनुसार सिकंदराबाद शाखा अध्यक्ष पंकज राठौर की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत अपनी शाखा कि तृतीय अस्थाई अमृत धारा का शुभारंभ पोट मार्केट सिकंदराबाद में कि गई ।इस अवसर पर पोट मार्केट ज्वैलर्स असोसिएशन के महामंत्री सुरेश कोठारी व सह कोषाध्यक्ष कैलाश लोया प्रांतीय अध्यक्ष मनीष नाहर, सिकंदराबाद शाखा भूतपूर्व अध्यक्ष प्रदीप मंखाणा, मदनलाल सांखला , निवर्तमान अध्यक्ष जसवंत राज मुथा,वरिष्ठ नारायण चावड़ा,कैलाश वैष्णव, दिनेश गहलोत, दिनेश पूरी, गौतम भायल, आदि का सराहनीय योगदान रहा।गौ सेवक स्व श्री केवलचन्द राठौड़ की स्मृति में उनके परिवार द्वारा अस्थायी टेंट प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का एवं सदस्यों गणों का शाखा के अमृत धारा संयोजक जीतू चावड़ा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।