
आज ग्राम पंचायत महुआ में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू जगजीवन राम की जयंती बड़े ही धूमधाम से जेडीयू ने मनाया
बांदा
आज तहसील अतर्रा के क्षेत्र ग्राम पंचायत महुआ में बाबू जगजीवन राम की जयंती मनाई गई कार्यक्रम की आयोजक जेडीयू दिव्यांग प्रकोष्ठ जिला महासचिव बांदा बिहारी लाल अनुरागी की अगुवाई में
कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू जिला अध्यक्ष उमाकांत सविता ने किया, मंच संचालन मंडल प्रवक्ता जेडीए संतोष अकेला ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमाल अहमद जख्मी उत्तर प्रदेश परिवहन मुख्यालय में पूर्व कार्यरत रहे मुख्य अतिथि ने शेरो शायरी के माध्यम से सभी आई हुई सम्मानित जनता का स्वागत किया एवं बाबू जगजीवन राम के जीवन में प्रकाश डाला स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से राजनीतिक जीवन पर
ए वादे सबा कुछ सुना वक्त अच्छा आने वाला है कालिया न बिछाना राहों में तुम हम फूल हम बिछाने वाले है।
विशिष्ट अतिथि ब्रजनेश सिंह ने
जिस तरह बाबू जगजीवन राम ने बिहार के छोटे से गांव जन्म लेकर अंग्रेजी हुकूमत से देश की आजाद कराने के के लड़ाइयां लड़ा और अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय का योगदान दिया और 1986 तक देश के सांसद भी रहे हैं ऐसे महापुरुष को कभी भुलाया नहीं जा सकता ,
अतिथि श्री राम प्रजापति जिला अध्यक्ष जदयू बांदा दिव्यांग प्रकोष्ठ बाबू जगजीवन राम पुष्पांजलि अर्पित किया बताया कि बाबू जगजीवन राम सिद्धांतों और उनके अधूरे सपनों को सभी लोग मिलकर पूरा करेंगे ।
मुख्य वक्ता बाबूलाल चौधरी जिला महासचिव बांदा अशोक सिंह पूर्व जिला महासचिव जेडीयू बांदा
संजय गुप्ता पूर्व मंडल अध्यक्ष जदयू । जिला उपाध्यक्ष सद्दाम हुसैन जेडीयू बांदा करीना सिंह पटेल जिला अध्यक्ष जदयू समाज सुधार वाहिनी बांदा भारत लाल कुशवाहा जिला उपाध्यक्ष दिव्यांग प्रकोष्ठ बांदा काशी प्रसाद यज्ञिक . घनश्याम कबीर जिला अध्यक्ष बुनकर प्रकोष्ठजेडीयू बांदा संतोष कुशवाहा सभी वक्ताओं ने बाबू जगजीवन राम के जीवन पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम की विशेष आमंत्रित अतिथि शालिनी सिंह पटेल जेडीयू महिला प्रदेश अध्यक्ष जेडीयू ने बाबू जगजीवन राम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी से लेकर राजनीतिक सफर तक का विस्तार से बताया कि ।
50 साल सांसद रहने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, फिर भी क्यों पीएम बनने से चूक गए जगजीवन राम
5 अप्रैल को बाबू जगजीवन राम की जयंती के मौके पर जानिए कि दमदार राजनीतिक उपलब्धियों के बाद भी आखिर जगजीवन राम क्यों न बन सके देश के प्रधानमंत्री।
कार्यक्रम में भाग लिया
कार्यक्रम में सम्मिलित लोग राम मनोहर, लल्लू राम , अभिलाष कुमार, रामकिशोर , राकेश कुमार ,अजेश कुमार, निरूल कुमार, रामखेलावन, क्षितिज कुमार , रामचरण, विपिन कुमार , विकास कुमार ,माया देवों,पूजा देवी , ममता सुशीला, रामकली ,शकुंतला आदि करीब दो सैकड़ो लोग कार्यक्रम में सम्मिलित है