A2Z सभी खबर सभी जिले कीChhattisgarh Elections 2023COVID-19FinanceInsuranceLok Sabha Chunav 2024Technologyअन्य खबरे

अलीगढ़ : भट्ठा मजदूर को इनकम टैक्स भेजा 4 करोड़ का नोटिस , परिवार में मचा हड़कंप

जिला संवाददाता

अलीगढ़ : भट्ठा मजदूर को इनकम टैक्स भेजा 4 करोड़ का नोटिस , परिवार में मचा हड़कंप

थाना चंडौस क्षेत्र के गांव दौरउ चांदपुर निवासी राजकुमार , जो ईंट – भट्ठे पर मजदूरी कर 6 हजार रुपये महीना कमाते हैं , उन्हें इनकम टैक्स विभाग द्वारा 4 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया है । राजकुमार का कहना है कि उन्होंने कभी जिंदगी में चार लाख रुपये भी नहीं देखे , चार करोड़ रुपये कहां से लाएंगे । ₹ 200 रोज कमाने वाले मजदूर को इस तरह का नोटिस मिलने से परिवार की हालत खराब है । इस नोटिस से परेशान राजकुमार ने सरकार और अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है । मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों और स्थानीय संगठनों ने भी प्रशासन से जांच की मांग की है । यह मामला प्रशासन की प्रणाली पर सवाल खड़े करता है कि कैसे एक गरीब मजदूर नाम पर इतनी बड़ी टैक्स देनदारी दर्ज हो गई ।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!