
भिंड जिला रिपोर्टर. भिंड की फूड विभाग टीम द्वारा 16अप्रैल की शाम धन्वंती कोम्प्लेक्स से लेकर ग़ल्ला मंडी तक संचालित फ़ास्ट फूड, स्ट्रीट फूड के विक्रेताओं का निरिक्षण किया. और मोनोसोडियम ग्लूकोमेट एवं फूड कलर को कम से कम प्रयोग करने का बोला. साथ ही स्वक्षता से खाद पदार्थो के निर्माण व विक्रय पर बल दिया. साथ ही साथ खाद लइसेंस बनबाने को कहा. बाई पास रोड पर स्तिथ बरुआ नास्ता की दुकान पर निरिक्षण के दौरान बेडई और मीठी चटनी के नमूने लिए. वहां पर अनियमितता पाई जाने पर नोटिस दिया.
निरिक्षण मे खाद सुरक्षा अधिकारी कु रेखा सोनी,, श्रीमती रीना वसंल एवं श्रीमती ज्योति थानेश्वर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शामिल थीं.