A2Z सभी खबर सभी जिले की

भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव 

 

कुचामन सिटी :- जीओ और जीने दो, सूत्र के प्रतिपादक, अहिंसामय विश्वधर्म के प्रर्वतक, श्री 1008 भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव का आयेाजन जैन वीर मण्डल के तत्वाधान में मनाया गया। जन्म कल्याण के दिन निम्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः सभी जिनालयों में प्रातः 7 बजे अभिषेक व शांतीधारा व पूजन, श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर डीडवाना रोड़ पर मूलनायक भगवान महावीर की जिलेे की सबसेे बड़ी पदमासन सवा सात फीट का 65 श्रावकोेें व बच्चो द्वारा कलशाभिषेेक व शांतिधारा कर जन्म कल्याणक महोेत्सव मन्दिर परिसर में सम्पन्न हुवा।

नागौरी मन्दिर के अध्यक्ष विनोेद झांझरी ने बताया कि प्रातः 08ः30 बजे नागौरी मन्दिरजी से घट यात्रा में श्री जे.डी जैैन इंग्लिष मीडियम सैकेण्डरी स्कूल पलटन गेट, श्री दिगम्बर जैन स्कुल घाटी कुआ के विद्याथियों द्वारा जैन घ्वज व भगवान महावीर के संदेश बैनर व जयकारे लगाते हुए जुलूस में सबसेे आगे चल रहेे थे। जुलूस धान मण्डी से प्रारम्भ होकर नई नसियाँजी, महावीर चौक पर अतिक्ति पुलिस अधीक्षक जिनेन्द्र जैन, परबतसर, व कुचामन की बेेटी महिमा जैैन, प्रर्वतन निरीक्षक जोधुपर द्वारा झण्डा रोहण किया गया, महावीर चौक पर जिनेन्द्र जैैन व महिमा जैन का जयकुमार पहाड़िया, विनोद झांझरी, सौभागमल गंगवाल, सुभाष पहाड़िया, अशोक जैन, सुभाष जैन व समाजजनों द्वारा माला, साफा पहनाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात् जुलुस बस स्टेण्ड, अम्बेडकर सर्किल, डीडवाना रोड, अहिंसा सर्किल होते हुए महावीर उधान पहुंचा व भगवान महावीर का पाण्डुशिला पर कलशाभिषेक व शांतिधारा के पुण्यार्जक नवीनकुमार अनिलकुमार काला, प्रेमपुरा वाले रहे। पण्डित अजयकुमार जैन के सानिध्य में पाठशाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, एवं पाठशाला के बच्चोें की राज्य स्तरीय परीक्षा में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान आनेे पर कमलकुमार कैैलाशचन्द निर्मल कुमार पान्ड्या परिवार द्वारा पारितोषिक दिया गया। उसके पश्चात् जूलुस आथुना दरवाजा होते हुए नागौरी मन्दिरजी में पहुंचा। सुभाष पहाड़िया ने बताया कि दोपहर 4 बजे रथ यात्रा के सारथी विरेन्द्रकुमार सौरभकुमार पहाड़िया परिवार रहा, श्री जी के खजांची बनने का सौभाग्य अनिलकुमार पंकजकुमार डोेसी परिवार को मिला, जुलूस में पाठशाला केेे बच्चोे द्वारा भगवान महावीर के पांचोे कल्याणक के मनमोेहक झांकिया बनाई गई जिसकी सभी ने प्रंशसा की। जुलूस पुरानी धान मण्डी से प्रारम्भ होकर सदर बाजार, गोल प्याऊ, अम्बेडकर सर्किल, जैन भवन होते हुए वापसी नागौरी मन्दिर  रात्रि 7 बजे नागौरी मन्दिर में वर्धमान स्त्रोत के 64 ऋद्धियों की दीप जलाकर आरती व आराधना की गई।संजय सेठी नेेे बताया कि जन्म कल्याणक के पूर्व संध्या पर सायंकाल 7 बजे अहिंसा सर्किल, डीडवाना रोड़ पर दीप प्रज्जवलन किया गया। सायंकाल 07ः30 बजे श्री 1008 भगवान महावीर दिगम्बर जैन मन्दिर, डीडवाना रोड़ पर समाज द्वारा वर्धमान स्त्रोत के 64 ऋद्धियों की दीप जलाकर आरती व आराधना की गई।देवेन्द्र पहाड़िया के अनुसार भारत विकास परिषद, लायन्स क्लब, महावीर इन्टरनेशनल, वैश्य महासंगठन, अग्रवाल समाज व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा जुलूस में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

goyalh115@gmail.com kuchaman rajasthan

Rajasthan news reporter(हर्षित अग्रवाल)
Back to top button
error: Content is protected !!