बदनावर। बाबूजी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला शनिवार को दुधिया रोशनी में खेला जाएगा।
बदनावर। बाबूजी प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का फायनल मुकाबला शनिवार को दुधिया रोशनी में खेला जाएगा। विजेता व उप विजेता टीम एव सहउपविजेता टीम के साथ प्रतियोगिता का समापन होगा। परम आदरणिय ध्यान योगी महामंडलेश्वर उत्तमस्वामीजी महाराज के मुख्य आतिथ्य में बाबूजी प्रीमियर लीग का समापन होगा। इस अवसर पर विधायक भंवरसिंह शेखावत भी मौजूद रहेंगे। शुक्रवार की रात्री में क्वार्टर फायनल मुकाबले खेले जाएगें। शनिवार को दो सेमीफायनल व फायनल मुकाबला खेला जाएगा। विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने बताया कि बाबूजी प्रीमियर लीग क्रिकेट मुकाबले 2 तारीख से प्रांरभ हुए। विधानसभा क्षेत्र की 96 टीमों ने सहभागिता कर आयोजन को ऐतिहासिक रुप दिया। कई गांवों की टीमें ने बेहतरीन खेल का प्रर्दशन किया। प्रतियोगिता के दौरान क्षेत्र के कई खिलाडी उभर कर सामने आए। देर रात तक खेेले गए मुकाबलों ने क्रिकेट प्रेमियों को खुब गुदगुदाया। दर्शक दीर्घा देर रात तक भरी रही। मैच का लाइव प्रसारण भी किया गया। आयोजित क्रिक्रेट प्रतियोगिता में की गई व्यवस्थाओं की खुब सराहना की गई। वहीं खिलाडिया ने भी खेल भावना का परिचय दिया। प्रतियोगिता में करीब 90 मैच खेले गए। जिसमें किसी प्रकार की आपति या विरोधाभास देखने को नहीं मिला। 10 दिनों तक खिलाडियों व क्रिकेट प्रमियों ने खेल का लुत्फ उठाया। आयोजन के दौरान घनश्यामसिंह डोडिया, कपिल यादव, परितोशसिंह बंजी बना, संदीपसिंह शेखावत, साजिद खान, सोनू जाट, देवपालसिंह जादव, राजेश राठौड, निर्मल वर्मा, जिम्मी बना, घनश्याम जाट, विनोद शर्मा, हेमंत रघुंवशी, नितीन सांखला, तरुण जाट, राकेश कामदार, योगेश मुकाती, अनुप जैन, अनिल जाट, आषिश जोषी, संदीपसिंह चंद्रावत, राजेन्द्र जाट, उमेश पाटीदार, धमेन्द्र जाट, प्रीतेश कुमावत, प्रवीण सेठिया, नरेन्द्र चौहान, अखिलेश शर्मा, विकास जाट, कपिल पाटीदार, चिंन्टू राठौड, राहुल पाटीदार, अंकुर पाटीदार, आयुष पाटीदार, बलदेव गुर्जर, गुड्डु चौधरी, संदीप चौधरी, महेश जाट, केपी पटेल, प्रभात धोका एवं ओल्ड इलेवन की पुरी टीम सहीत कई कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा।