A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशबिजनोर

अंधाधुंध बिजली कटौती और बिजली विभाग से सम्बंधित अन्य समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले

बिजनौर के शादीपुर क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती व बिजली विभाग से सम्बंधित अन्य समस्याओं को लेकर आज दिनांक 11.04.2025 को भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति के बैनर तले जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत के नेतृत्व में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारी व कार्यकर्ता शादीपुर बिजलीघर पर पहुंचे और अपनी मांगो को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सिंह ने बताया कि क्षेत्र में अंधाधुंध बिजली कटौती से किसानों व आमजन का बुरा हाल है।

उपस्थित किसान साथियों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने बताया कि एक क्षेत्र ही नहीं पूरे जिले में बिजली की बहुत सी समस्याएं हैं जिले भर में बिजली विभाग के अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे है। ऐसे में किसान अपनी फसलों की सिंचाई ठीक प्रकार से नहीं कर पा रहे हैं ।और भीषण गर्मी में अंधाधुंध बिजली कटौती से जनजीवन अस्त व्यस्त हैं। और विद्युत विभाग के अधिकारियों को किसानों व आमजन की कोई परवाह नहीं है। विद्युत विभाग के खिलाफ एक बड़े आंदोलन की जरूरत है। कड़े विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बिजली विभाग के एसडीओ बिजनौर मौके पर पहुंचे। भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को खरी खोटी सुनाते हुए कड़े शब्दों में बिजली की समस्याओं के समाधान पर जोर देने की बात कही।

विभाग के एसडीओ ने 3 दिन के भीतर बिजली की सभी समस्याओं को दुरुस्त करने जैसे गांवों को 18 घंटे और खेतों की सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली आपूर्ति करने सहित जर्जर पड़ी लाइनें और टूटे खम्बे ठीक कराने का ठोस आश्वासन दिया। जिसके बाद सहमति जताते हुए जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने बिजली की समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपकर धरना-प्रदर्शन स्थगित कर दिया । जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत ने कहा कि अगर 3 दिनों में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त नहीं किया गया तो विद्युत विभाग 15 तारीख को फिर एक बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहें। जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष चौ. वीर सिंह सहरावत, राष्ट्रीय महासचिव चौ. पदम सिंह, जग्गन अली, रामकुमार सिंह, नरेश नेता जी, भूपेंद्र चौधरी, गौरव चौधरी, देवेंद्र सिंह, शीशपाल सिंह, नरेश कुमार, प्रदीप राणा, मूला सिंह, राहुल चौधरी, चौ. अंकित दहिया अरमान सिद्दीकी, मुव्वशीर वेग, अकरम अली, भूपेंद्र सिंह, फुरकान अली, मुकेश त्यागी, अतीक अहमद, अमित कुमार, शहाबुद्दीन अहमद, फत्तू सिंह, सहित बड़ी संख्या में भाकियू लोकशक्ति पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!