
मठिया मंदिर पर श्री हनुमान सहस्त्रनाम यज्ञ उपरांत विशाल भंडारा हनुमान जयंती पर आज
-कस्बा के अन्य मंदिरों में भी तैयारियां जारी
फरीदपुर (बरेली)। मां काली देवी मंदिर मठिया पर 17 वां वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें शुक्रवार 11 अप्रैल को रामचरितमानस पाठ पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुआ जिसका समापन बारह अप्रैल हनुमान जयंती पर सुबह ग्यारह बजे होगा। तदुपरांत दो बजे से श्री हनुमान सहस्त्रनाम यज्ञ के बाद चार बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है। कमेटी के पदाधिकारीयों ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 मंगलवार से प्रत्येक मंगलवार सुंदरकांड का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मां काली देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष उदयवीर सिंह चौहान, सचिव नरेश चौधरी एडवोकेट, कोषाध्यक्ष अशोक चौधरी एवं कैलाश राजपूत, मुख्य पुजारी पंडित अखिलेश पांडे सहित अखिलेश वर्मा, डॉक्टर पंकज सक्सेना, विमल जायसवाल, लालाराम मौर्य, श्याम जायसवाल आदि का विशेष योगदान है। हनुमान जयंती के उपलक्ष में कस्बा के विभिन्न मंदिरों में हनुमान जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी जिसकी तैयारियां विभिन्न मंदिर प्रांगण में की जा रही है। प्राचीन अस्थल जानकी देवी मंदिर मोहल्ला परा ऊंचा में भी सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जाएगा जिसकी तैयारी स्वयं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा की जा रही है यही नहीं कस्बा के विभिन्न मंदिरों में देर सायं तक हनुमान जयंती पर्व को मनाने के लिए तैयारियां जोरों पर होती रहीं। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ संपादक विमल कांत की स्पेशल रिपोर्ट जिला बरेली से