
अतीत बना, भारत की भूमि पर भारतका अधिकार: आचार्य प्रमोद बोले-वक्फका विरोध करने वाले भारत विरोधी, विपक्षःमुसलमानं को भड़का रहाःपूर्व कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वक्फ काविरोध करने वालों को भारत विरोधी करार दिया है।
मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंचे प्रमोद ने कहा -वक्फ अब अतीत हो चुका है। भारत की भूमि पर भारतका अधिकार है। वक्फ बिल जमीनों पर कब्जा करनेवालों के ऊपर हमला है।
प्रमोद ने कहा, जो भी लोग इसका विरोध कर रहे हैं वोभारत का विरोध कर रहे है । ममता बनजी,अखिलेशयादव या राहुल गांधी इस मुद्दे पर जो कर रहे हैं वो देशहित में नहीं है।
आचार्य प्रमोद ने कहा कि ये लोग मुसलमानों को धोखादे रहे है और उन्हें भड़का रहे हैं। । ये लोग मुसलमानोंको हिंदुस्तान से अलग करने की साजिश कर रहे है।वक्फ बिल की आड़ में ये अपनी अपनी दुकाने चलानाचाहते है।सच बात ये है कि भारत में पैदा हुआ भारत में जन्मलेने वाला प्रत्येक व्यक्ति भारतीय है । और जो भारतीयहै उसे भारत के कानून पर भरोसा होना चाहिए। उसेभारत की संसद पर भरोसा होना चाहिए। उसे भारत केसंविधान पर भरोसा होना चाहिए।
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड के भारत प्रत्यार्पण परआचार्य प्रमोद ने कहा, आतंकवाद से हमारा देश ही नहींपूरी दुनिया त्रस्त है। और जो आतंकवादियों के साथ जोसलूक होना चाहिए वो सुलूक आतंकी तसब्वुर राणा केसाथ होगा। मुझे इसका पूरा विश्वास है।
उसको उसके किए की पूरी सजा भारत के कानून केतहत दी जाएगी।