उत्तर प्रदेशबस्ती

शार्ट सर्किट से लगी आग में, दम घुटने से माँ सहित दो बच्चों की हुई मौत

शार्ट सर्किट से लगी आग में, दम घुटने से माँ सहित दो बच्चों की हुई मौत

बस्ती। नगर पंचायत हरैया में घर में अज्ञात कारणों से लगी आग में मां बेटी और एक मासूम बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई। आग की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड और हरैया पुलिस मौके पर पहुंची। आज पर काबू पाया गया लेकिन तब तक घटना घट चुकी थी।

     शनिवार की देर रात नगर पंचायत गल्ला मंडी निवासी सुनील केसरवानी के तीन मंजिला घर में आग लग गई उसे समय पूरा परिवार गहरी नींद में सो रहा था, जब तक आज का पता चलता तब तक पूरे घर में धुआं फैल चुका था, जिसकी वजह से दम घुटने के कारण सुनील केसरवानी की पत्नी बेटी और मासूम बेटे की मौत हो गई। आज की सूचना जैसे ही फायर ब्रिगेड के पास पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में लग गई। किसी तरह आग पर काबू पर लिया गया लेकिन तब तक आज नहीं तीन जिंदगियां निगल ली।

          घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी हरैया ने बताया कि संभवत है घटना शर्ट सर्किट की वजह से हुई है, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग को बार-बार फोन किया जा रहा था लेकिन फोन नहीं उठा, इस बात पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मामले की दूरी जांच कराई जाएगी इसमें जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस दुखद घटना के बाद क्षेत्र के लोगों का जमावड़ा पीड़ित परिवार के यहां लगा हुआ है। आज में घायल लोगों को चिकित्सा के लिए अयोध्या अस्पताल भेज दिया गया है।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!