
संवाददाता – दुष्यन्त वर्मा/ ब्यूरो चीफ श्रावस्ती
👉मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत एवं पूर्व जिलाध्यक्ष ने भी ग्राम खरगूपुर में स्थित आम्बेडकर प्रतिमा पर की साफ-सफाई, लोगों को भी किया प्रेरित
👉14 अप्रैल को भव्य रूप से मनायी जाएगी आम्बेडकर जयंती, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम-जिलाधिकारी
श्रावस्ती। 13 अप्रैल, 2025। सू0वि0। भारत रत्न डा0 भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती 14 अप्रैल को है, लेकिन प्रदेशभर में जयंती से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन 13 अप्रैल रविवार से ही शुरू हो गया है। इसी दिन राजधानी लखनऊ में मरीन ड्राइव से आंबेडकर पार्क तक भीम पदयात्रा निकाली गई है। जिसके तहत आज जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार जनपद में संविधान निर्माता डा. आंबेडकर जी के साथ ही अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं, उनके नाम से जुड़े स्थलों, पार्कों व स्मारकों पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आमजनता के साथ ही जनप्रतिनिधि व अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल है।
जिसके तहत आज मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत दद्दन मिश्र एवं पूर्व जिलाध्यक्ष उदय प्रकाश त्रिपाठी जी द्वारा विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ग्राम खरगूपुर में स्थित डा0 आम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई की तथा लोगों से भी अपील किया कि इस अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें तथा संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती को धूमधाम से मनायें। इसके अलावा विकास खण्ड इकौना के अन्तर्गत ही ग्राम सेहनिया सहित जनपद की अन्य ग्राम पंचायतों में स्थापित बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी के मूर्ति स्थल के आस पास साफ-सफाई कार्य कराया गया।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर डा0 आम्बेडकर जयंती के दिन 14 अप्रैल को जिलों के स्थानीय मा0 जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी/कर्मचारी द्वारा डा. आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर भव्य आयोजन किया जाएगा। इस दिन विविध कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। जिनमें डा. आंबेडकर के विचारों एवं संविधान निर्माण में उनके योगदान को याद किया जाएगा। इन आयोजनों में भाग लेने हेतु मा0 जनप्रतिनिधियों के साथ ही बुद्धिजीवियों एवं विद्यार्थियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।