A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशकुशीनगर

दिनांक 14.04.2025

अन्तर्जनपदीय चोरी गैंग का खुलासा, चोरी के माल से अर्जित 11,000/- रुपये नगद तथा अपराध में प्रयुक्त एक अदद लाठी के साथ दो शातिर चोरों को किया गया गिरफ्तार-*

दिनांक 23/24.03.2025 की रात्रि थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रांतर्गत वादी मुकदमा अजय चौरसिया के घर की खिड़की की जाली तोड़कर कुछ अज्ञात व्यक्ति घर में घुस गए और घर की अलमारी में रखे सामान को लेकर जा रहे थे। जिसका विरोध करने पर चोट लगने से राकेश एवं अशोक चौरसिया घायल हो गये। प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  संतोष कुमार मिश्रा द्वारा थाना को0 पडरौना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। घटना के शीघ्र अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगायी गयी थी। जिसके क्रम में आज दिनांक 14.04.2025 को थाना को0 पडरौना तथा साइबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा उपरोक्त घटना से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. पसरू पुत्र बिकाऊ पासवान निवासी बाहरी रोड पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती 2. परवेज आलम पुत्र अफरोज आलम सा0 शेखटोलिया जंगल बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर को चोरी के माल से अर्जित नगद 11,000/ रू0 तथा अपराध मे प्रयुक्त 01 लकड़ी के डण्डें के साथ गिरफ्तार किया गया है। घटना में शामिल/प्रकाश में आये अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें सक्रिय है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अपराध का तरीका-

अभियुक्तों(शातिर चोरों) का एक संगठित गिरोह है, जो अपने सरगना के नेतृत्व में अवैध असलहे व कारतूस व लाठी डण्डों के साथ लैस होकर सुनसान इलाके/आउटस्कर्टस में मकानों को चिन्हित कर तथा लक्ष्य बनाकर खिड़की के रास्ते रात्रि में ग्रह भेदन कर उक्त मकानों में घुसकर आभूषण व नगद रुपया चोरी करने में माहिर है। साथ ही साथ यदि अपराध कारित करते समय इनकी आहट पाकर घर के लोग विरोध करते तो यह शातिर संगठित गिरोह हिंसा का प्रयोग करते हुए अवैध असलहाँ व लाठी डण्डों से मारपीट कर शारीरिक चोट पहुचातें हुए अपराध कारित कर फरार हो जाते है।

पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0-154/2025 धारा 305/331(8) बीएनएस, बढोत्तरी धारा 111(2)/310(2)/317(3) बीएनएस थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. पसरू पुत्र बिकाऊ पासवान निवासी बाहरी रोड पुरानी बस्ती थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
2. परवेज आलम पुत्र अफरोज आलम सा0 शेखटोलिया जंगल बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

बरामदगी का विवरण-
1- माल मुकदमाती का नगद 11,000/ रू0
2- अपराध मे प्रयुक्त 01 लकड़ी का ठोस डण्डा सूखा खूना लूदा लगा हुआ।

अभि0 पसरू उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-56/2018 धारा 380/411/457 भादवि थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
2- मु0अ0सं0-21/2023 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना जीआरपी बस्ती जनपद बस्ती
3- मु0अ0सं0-20/2023 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट थाना जीआरपी बस्ती जनपद बस्ती
4- मु0अ0सं0-19/2023 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी बस्ती जनपद बस्ती
5- मु0अ0सं0-17/2023 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी बस्ती जनपद बस्ती
6- मु0अ0सं0-226/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
7- मु0अ0सं0-223/2022 धारा 379/411 भादवि थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती
8- मु0अ0सं0-24/2023 धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट थाना जीआरपी बस्ती जनपद बस्ती
9-मु0अ0सं0-154/25 धारा 305/331(8)/111(2)/310(2)/317(3) बीएनएस थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

अभि0 परवेज आलम उपरोक्त का अपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-619/24 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2. मु0अ0सं0-666/24 धारा 303(2)/317(2)/331(4) बीएनएस थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
3. मु0अ0सं0-154/25 धारा 305/331(8)/111(2)/310(2)/317(3) बीएनएस थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1-प्र0नि0 रवि कुमार राय थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
2-प्र0नि0 मनोज पंत साइवर सेल जनपद कुशीनगर
3-उ0नि0 चन्दन प्रजापति थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
4-उ0नि0 आकाश सिंह थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर
5-का0 अखिलेश गुप्ता साइबर सेल जनपद कुशीनगर
6-का0 चन्द्रमा बिन्द थाना को0 पडरौना जनपद कुशीनगर

 


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

ASHOK SHARMA KUSHINAGAR UP

कुशीनगर से अशोक शर्मा की रिपोर्ट Mobile.9519051681
Back to top button
error: Content is protected !!