A2Z सभी खबर सभी जिले की

महावीर जयंती पर आयोजित कार्यक्रमों की पूरे मालवा में सराहना|

जैन समाज की संपूर्ण मालवा में एकजुटता की अनूठी मिसाल--श्री कोठारी|

जावरा – संपूर्ण मालवा में जावरा के महावीर जयंती कार्यक्रमो की चर्चा है और उसकी सराहना की जा रही है। यह जावरा के जैन समाज के लिए गौरव की बात है।

उपरोक्त विचार महावीर जयंती के अवसर पर श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के पुरस्कार वितरण के अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री अभय कोठारी व्यक्त किए । आपने कहा कि जावरा के जैन समाज ने संपूर्ण मालवा क्षेत्र में एकजुटता की अनूठी मिसाल प्रस्तुत की है।जिसके लिए उसकी सराहना की जा रही हे। कार्यक्रमों का अनुठापन, उसमें सहभागिता एवं समन्वय अनुकरणीय है ।जावरा के सभी श्री संघो ,सभी संस्थाओं एवं महिला मंडलों ने जो सक्रियता प्रदान की है वह अभिनंदनीय है।

इस अवसर पर डॉ. सुरेश मेहता ने सफल आयोजन के लिए समिति के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों को बधाई।

इस अवसर पर श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती समिति के पदाधिकारियों द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया ।

स्व. श्रीमती सुशीला देवी धारीवाल की स्मृति में आयोजित जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में रेखा करनावट प्रथम ,संजय श्रीवास्तव द्वितीय एवं शीतल चपड़ोद तृतीय रही जिन्हें नगद पुरस्कार 2000/,1500/,1000/रुपया के साथ मोमेन्टो प्रदान किया गया। साथ ही प्रतिभा कावडियाएवं ज्योती संजय काठेड को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

रांगोली बनाओ प्रतियोगिता में अंजलि धमानी प्रथम,द्वितीय अर्पिता मुणत, तृतीय श्रद्धा मेहता तथा शालिनी पीपाड़ा, अर्पिता पीपाड़ा, आकृति हरण, हिमांशु दसेड़ा ,सौम्या चोपड़ा को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किया गया।

इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में रौनक कोचटा प्रथम ,श्रेया जैन द्वितीय एवं अक्षरा पगारिया तृतीय रहे। दिया पोखरना,परिधी जैन, निरवि भंडारी, प्रणवी धारीवाल, क्रिया धारीवाल को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया ।स्तवन प्रतियोगिता में मोनिका पोखरना प्रथम, रुचि सेठी द्वितीय, साक्षी दख तृतीय रहें श्रुति दसेड़ा,पायल पोखरना, वन्दना ओस्तवाल एवं आराधना भटेवरा,सौम्या चोपड़ा, किसमी नाहटा मोक्षिता को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। रंगोली प्रतियोगिता में नेहाल कोचटा प्रथम, अंजलि धम्माणी द्वितीय एवं श्रेया जैन तृतीय रहे। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में ज्योति चपड़ोदप्रथम, रानी सुराणा द्वितीय एवं साक्षी सुराणा तृतीय रहे।अनिका पटवा,मिष्ठी बोरिया, निमित्त छजलानी को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया

कार्यक्रम में सोशल मीडिया मे सक्रिय योगदान देने के लिए संजय मोदी का सम्मान किया गया तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रायोजक संगिनी ग्रुप, श्वेतांबर सोशल ग्रुप ,चंदा प्रभु दिगंबर महिला मंडल चौपाटी ,अखिल भारतीय राजेंद्र महिला परिषद जावरा ,जैन सोशल ग्रुप जावरा मैत्री से संदीप रांका , जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप एक्टिव से ललित भंडारी ,सखी सहेली ग्रुप ,पुण्य सम्राट शिक्षा समिति, श्वेतांबर जैन वरिष्ठ महासंघ के अभय सुराणा,रवि दुग्गड को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया

कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड,श्रीमती शशि मेहता, श्रीमती प्रमिला धारीवाल, चित्रा ओस्तवाल ,श्रीमती मीना संघवी ,शशि तलेसरा ,अंतिमा मेहता, विनीता विनायका,अंशु श्रीमाल, करिश्मा भंडारी,समीक्षा पोखरना ,अभय सुराणा,सुभाष टुकड़िया, प्रदीप सेठिया,रवि दुग्गड,ज्योति बोहरा,आस्था पगारिया,अंजु मेहता मनीषा रांका, स्नेहलता चोरड़िया,जया दसेडा, अंकिता कर्नावट, विनिता विनायका,महामा तातेड,शीतल मेहता,सोनम पगारिया ,रुचि नाहर,आदि उपस्थित थे ।

कार्यक्रम संचालन अर्चना करनावट एवं आभार प्रदर्शन महासचिव शिखर धारीवाल ने व्यक्त किया।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!