
सीकर/खूड़. कस्बे में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। सुबह 9:00 बजे कार्यक्रम स्थल श्री गंगा माता मंदिर परिसर से बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की रैली की शुरुआत की गई जो कस्बे के पुराना बाजार, गढ़, मावलिया माता मंदिर, अस्पताल तिराहा, मुख्य बस स्टैंड झुकनाबास चौराहा होते हुए कार्यक्रम स्थल श्री गंगा माता मंदिर परिसर पहुंची। रैली के दौरान कस्बे वासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया। डीजे के साथ निकाली इस रैली में युवाओं ने बाबा साहब अमर रहे संविधान अमर रहे के नारे लगाए और जगह जगह आतिशबाजी की। रैली के बाद कार्यक्रम स्थल पर आए हुए सभी प्रबुद्ध जनों द्वारा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवनकाल पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें देश के उस महान व्यक्ति के बारे में जानना चाहिए जिसने देश को एक सुंदर संविधान दिया, हम सबको बाबा साहब के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके बताए हुए मार्ग पर चलना चाहिए। इस कार्यक्रम में कस्बे की होनहार प्रतिभाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। इस दौरान सैंकड़ों के तादाद में कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से गणमान्य लोग मौजूद रहे।