
खूड़/सीकर. कस्बे में गणगौर का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर क्षेत्र की महिलाओं ने ईसर-गणगौर की पूजा अर्चना की और अपने सुहाग की लंबी उम्र की कामना की। महिलाओं ने उपवास भी रखा और परम्पराओं का निर्वहन करते हुए गणगौर को की पूजा की। शाम को खूड़ के गढ़ से शनि मंदिर के पास गणगौरी चौक तक गणगौर की सवारी निकाली गई जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ी। इस दौरान लाल कुंआ गींदड़ समिति लक्ष्मणगढ़ और गांव के कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी गई।