
सिद्धार्थनगर:तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े डंपर से टकराई ,सड़क हादसे में एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
सिद्धार्थनगर::
सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में कल बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
सिद्धार्थनगर जनपद के त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र में कल बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा शाहपुर-सिंगरजोत मार्ग पर मल्हवार गांव के पास हुआ, जहां सड़क किनारे खड़े डंपर से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।
जानकारी के अनुसार, नावडीह गांव निवासी प्रमोद (35) अपनी बहन किरन (30), बहनोई मोहन लाल (32) और छह वर्षीय भांजी खुशी के साथ बाइक से डुमरियागंज थाना क्षेत्र के मंगराव गांव से लौट रहे थे। मल्हवार गांव के पास अचानक बाइक खड़े डंपर से टकरा गई, जिससे सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस के जरिए सिरसिया सीएचसी पहुंचाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को बेहतर इलाज के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर कर दिया गया। प्रमोद को बस्ती के कैली हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान देर शाम उनकी मौत हो गई। वहीं, छह वर्षीय खुशी की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
त्रिलोकपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक मृत्युंजय पाठक ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली है। फिलहाल इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.