
गुरूदेव श्री की आठवीं वार्षिक पुण्यसप्तमी गच्छाधिपति श्री की निश्रा में ,सोलापुर नगर मे आज भव्य मंगल प्रवेश
(ब्रजेश बोहरा नागदा)
पुण्यसम्राट,युगप्रभावकाचार्य श्रीमद्विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी म.सा.की अष्टम वार्षिक पुण्यसप्तमी सोलापुर नगर में मनाने हेतु गच्छाधिपति श्री नित्यसेन सूरीश्वरजी म सा.आदि का आज 20 अप्रैल सुबह नगर मे भव्य मंगल प्रवेश हुआ। गच्छाधिपतिश्री की पावन निश्रा मे श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर श्रीसंघ सोलापुर के तत्वावधान मे वैशाख वदी सप्तमी को मनायी जाएगी जिसके तहत्त सुबह 8:30 बजे भव्य नगर प्रवेश सुबह 9:30 बजे गुरु उपकार स्मरण गुणानुवाद दोप.12:39 पर गुरु जयन्तसेन अष्टप्रकारी पूजा ,भक्ति- आंगी- जीवदया के विशिष्ट आयोजन होगे।सम्पूर्ण कार्यक्रम के आयोजक श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर श्री संघ- सोलापुर(महा.) है।
अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन नवयुवक परिषद के राष्ट्रीय मिडीया प्रभारी ब्रजेश बोहरा नागदा ने बताया की अहमदाबाद से बीजापुर नित्य विहार यात्रा में गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमदविजय नित्यसेन सुरिश्वरजी म. सा.आदि ठाणा का आज सोलापुर (महाराष्ट्र) में भव्य मंगल प्रवेश हुआ इस अवसर पर विहार यात्रा के लाभार्थी संघवी श्री सुधीरकुमार अमृतलाल पावेचा परिवार की ओर से संजय जी पावेचा, महेंद्र जी चौरड़िया उपस्थित थे
जेठमल मुथा