
प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 20,/4/25को दुमका जिला कांग्रेस कार्यालय में दुमका जिला कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक जिला अध्यक्ष महेशराम चंद्रवंशी के अध्यक्षता ने की। बैठक में मुख्य रूप से जिला प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह उपस्थिति रही । कांग्रेस पार्टी संगठन सृजन कार्यक्रम जो पूरे भारत में चल रहा है उसी कड़ी में आज बैठक हुई।जिला प्रभारी ब्रजेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे साहब और माननीय राहुल गांधी के निर्देश पर जिला कमेटी को साथ ही जिला के अध्यक्ष को और सशक्त बनाया जाएगा।प्रखंड कमेटी को विस्तार करने हेतु आवश्यक निर्देश दिया । जिला कांग्रेस की बैठक 1 से 15 तारीख हर महीने बैठक करना है और कार्य करने के सभी सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य की गई है इसी प्रकार दुमका जिला के सभी 10 प्रखंडों में 5 तारीख को बैठक की जाएगी ।जिसमें प्रखंड के प्रभारी मुख्य रूप से उपस्थित रहकर प्रखंड में सृजन कार्यक्रम को आगे बढ़ाएंगे । अप्रैल से जून तक 3 महीना या 100 दीनों का एक निश्चित कार्यक्रम दिया गया है । कार्यकर्ता ईमानदारी से अपने कार्य पूरा करेंगे। आने वाले दिनों में संविधान बचाओ अभियान भी चलाई जाएगी और लोगों को जोड़ते हुए आगे एक बड़ी रैली भी की जाएगी। जिला अध्यक्ष महेश राम चंद्रवंशी ने सभी प्रखंड अध्यक्षों प्रखंड के प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए पांच तारीख को हर प्रखंड में बैठक करने और लोगों की समस्याओं को सुनने पार्टी के संगठन सृजन को आगे बढ़ाने और पार्टी के कार्यक्रमों को सही दिशा देने का आग्रह किया माननीय राहुल गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे साहब द्वारा दिए गए कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाना कार्यकर्ताओं का दायित्व है वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी को संगठित कर मजबूत करना और राहुल गांधी के हाथ को मजबूत करना बहुत आवश्यक है भारतीय जनता पार्टी जिस प्रकार से लगातार असंवैधानिक कानून को बना कर और संविधान को क्षति पहुंचाने का काम कर रही है उसको रोकने के लिए कांग्रेस का संगठित होना और लोगों को जोड़ना आवश्यक है कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव संजीत सिंह ने की। आज के बैठक में प्रदेश सचिव श्रीमती अरबी खातून,प्रो मनोज अम्बस्ट, प्रेम सॉह, युगल किशोर सिंह राजीव जायसवाल सुबोध पांडा सीताराम मंडल, सुनील हेंब्रम विवेक कुमार अनुज कुशवाहा, आशीष सिंह, महादेव यादव, अमित सिंह, शहरोज शेख, मानिक महतो, स्टेफन बेसरा, अशोक यादव, दीपक यादव दुमका नगर अध्यक्ष अली इमाम टिंकू, सत्यनारायण यादव,सुनील किस्कू अविनाश यादव निरंजन यादव बम बम यादवस पोलूस मुर्मू,दसरथ मंडल, रुपेश सिंह, मजीद आंसरी प्रभाकर मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थिति रहे
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.