A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलीगढ़आगराउत्तर प्रदेशकानपुरजौनपुरझांसीफिरोजाबादमथुरामेरठमैनपुरी

आगरा के पास में सैंया क्षेत्र की शौचालय निर्माण की शिकायत का कर दिया फर्जी निस्तारण, फीडबैक सही ना मिलने पर भड़के ब्लॉक कर्मचारी।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

् पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश ्

शिकायत का कर दिया फर्जी निस्तारण, फीडबैक सही ना मिलने पर भड़के ब्लॉक कर्मचारी।

▪️ शिकायत के निस्तारण में लगे फर्जी फोटो ने कर्मचारियों की खोली पोल

▪️ब्लॉक कर्मचारीयो के खिलाफ शिकायत करने पर कहते हैं नेतागिरी से काम नहीं होता।

▪️ब्लाक कर्मचारियों का कहना काम होता है रिक्वेस्ट से

▪️क्या पीड़ित ब्लाक कर्मचारियों के तलवे चाटे।

आगरा। आगरा के विकास खंड सैया की ग्राम पंचायत भिड़ावली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक पीड़ित ने अपनी शादी से पहले शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन ब्लॉक कर्मचारियों ने उसके नाम पर पहले से ही शौचालय उपलब्ध दिखा दिया। जब पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की, तो ब्लॉक कर्मचारियों ने शिकायत का फर्जी निस्तारण कर दिया और इसके लिए ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक के साइन भी करवा लिए।

जब सीएम हेल्पलाइन 1076 ने पीड़ित से फीडबैक लिया, तो वह असंतुष्ट पाया गया। इसके बाद ब्लॉक कर्मचारी भड़क गए और कहने लगे कि काम रिक्वेस्ट से होता है, नेतागिरी और शिकायत करने से नहीं। ब्लॉक कर्मचारियों का कहना है कि शिकायत करना नेतागिरी है, जबकि पीड़ित का कहना है कि वह अपने अधिकारों के लिए लड़ रहा है।

पीड़ित की शादी 17 मई को है और वह शौचालय की सुविधा के लिए परेशान है।

इस मामले में ब्लॉक कर्मचारियों की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस मामले में क्या कार्रवाई होती है।

क्या ब्लॉक कर्मचारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी या फिर मामला दब जाएगा? इस मामले की जांच होनी चाहिए ताकि दोषियों को सजा मिल सके और पीड़ित को न्याय मिल सके।

्निस्तारण का फर्जी फोटो ्

Back to top button
error: Content is protected !!