
ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी जांच कार्य का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण
दरभंगा, 5 मई 2025 | संवाददाता सीतेश चौधरी
बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के तहत दरभंगा में ईवीएम और वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (First Level Checking – FLC) का कार्य जोरों पर है। सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री राजीव रौशन ने इस एफएलसी प्रक्रिया का निरीक्षण किया और पूरी प्रक्रिया की बारीकी से समीक्षा की।
एफएलसी का कार्य 2 मई से 22 मई 2025 तक बीवीपैट वेयरहाउस, बहादुरपुर में चलाया जा रहा है। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ECIL) के अधिकृत इंजीनियरों द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की तकनीकी जांच की जा रही है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनाव में प्रयोग होने वाली प्रत्येक मशीन सही ढंग से कार्य कर रही हो।
जांच कार्य जिला निर्वाचन पदाधिकारी की देखरेख में किया जा रहा है और इसकी निगरानी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा भी की जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ अंजाम देने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता एवं जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) कुमार प्रशांत, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद थे।
राजीव रौशन ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि एफएलसी कार्य में किसी प्रकार की कोताही न हो और सभी प्रक्रिया निर्धारित मानकों के अनुसार संपन्न हो।
👉 गौरतलब है कि ईवीएम और वीवीपैट की एफएलसी जांच प्रत्येक चुनाव से पूर्व एक अनिवार्य प्रक्रिया होती है, जिससे चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित की जाती है।